बदायूं जिले के कुंवरगाँव थाना क्षेत्र में हुई गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात गौतम संदेश में प्रकाशित होते ही भाजपा के युवा नेता विश्वजीत गुप्ता और पुलिस विभाग शीर्ष अफसर तत्काल सक्रिय हो गये। युवा नेता विश्वजीत गुप्ता की पहल और अफसरों के निर्देश पर पीड़ित का तत्काल मुकदमा दर्ज हो गया एवं पीड़ित को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि कुंवरगाँव थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की चाची के साथ शुक्रवार शाम को शौच को गई थी, तभी मुस्लिम समुदाय के तीन बहशी लड़के तमंचे के बल पर उसे उठा ले गये। बंधक बना कर नाबालिग का पूरी रात बेरहमी से यौन उत्पीड़न किया। सुबह को पीड़िता को दरिंदों ने मुक्त कर दिया गया, तो पीड़िता ने घटना के संबंध में परिजनों को बताया। सुबह पिता मुकदमा दर्ज कराने थाना कुंवरगाँव पहुंचा, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने की जगह जाँच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित पक्ष का आरोप था कि उसे ही पुलिस डरा-धमका रही है।
गौतम संदेश ने संज्ञान में आते ही खबर प्रकाशित कर दी, तो भाजपा के युवा नेता विश्वजीत गुप्ता ने खबर पढ़ने के बाद तत्काल थानाध्यक्ष से वार्ता की और पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही, साथ ही खबर आईजी, एडीजी और पुलिस मुख्यालय के संज्ञान में पहुंची, तो अफसरों ने भी तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए। विश्वजीत गुप्ता की पहल और अफसरों के निर्देश पर थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया एवं पीड़ित लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए मुख्यालय भेज दिया।
उधर एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। उघैती थाना क्षेत्र से अपहृत लड़की को बरामद कर लिया गया है। बता दें कि तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश ने पिछले दिनों उघैती के थानाध्यक्ष और विवेचक को इसी प्रकरण में निलंबित कर दिया था और लड़की को बरामद करने का दायित्व एसओजी टीम को सौंपा था।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: कुंवरगाँव क्षेत्र में गैंगरेप, लूट, बिनावर में मिला गायब युवक का कंकाल