बदायूं जिले में आपराधिक वारदातों की बाढ़ सी आ गई है। हर क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है। घटना रोकने में असफल पुलिस घटना के बाद भी नकारात्मक भूमिका ही निभाती नजर आती है, जिसका सीधा लाभ अपराधियों को ही मिलता है। गैंगरेप, अपहरण के बाद हत्या और लूट की वारदातों से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।
नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न करने की घटना कुंवरगाँव थाना क्षेत्र की है। गाँव लाई फरीदपुर में चाची के साथ शौच को गई लड़की को मुस्लिम समुदाय के तीन बहशी लड़के तमंचे के बल पर बीती रात उठा ले गये। बंधक बना कर नाबालिग का पूरी रात बेरहमी से यौन उत्पीड़न किया। सुबह को पीड़िता को मुक्त कर दिया गया, तो पिता मुकदमा दर्ज कराने थाना कुंवरगाँव पहुंचा, लेकिन पुलिस पीड़ित पक्ष को ही डरा-धमका रही है। अभी तक पुलिस ने न मुकदमा दर्ज किया है और न ही पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है।
कुंवरगाँव थाना क्षेत्र में लूट की वारदात भी घटित हुई है। गाँव गर्रूईया निवासी मटरू सुबह लगभग पांच ब्रह्मदेव के मंदिर पर गया था, जहाँ उसे बदमाशों ने पकड़ लिया। अभद्रता करने के बाद बदमाश मटरू से रेडियो लूट कर फरार हो गये। पीड़ित ने घटना के बारे में लोगों को बताया, तो ग्रामीण सहम गये।
बिनावर थाना क्षेत्र में कूआं में नर-कंकाल मिला है, जो गाँव तकीपुर निवासी श्रीकृष्ण पुत्र केदार का है। बताते हैं कि 5 जनवरी 2017 को मृतक गायब हो गया था। परिजन निरंतर खोजते रहे और पुलिस को अपहरण और हत्या होने की आशंका बताते रहे, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। गाँव टिटौली और तकीपुर के बीच जंगल में कूआं के अंदर कंकाल होने की सूचना मिली, तो परिजनों ने कपड़ों से मृतक की शिनाख्त कर ली। मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: चोरों ने खंगाल लिए एसडीएम, सीओ और तहसीलदार के कार्यालय