बदायूं जिले में लापरवाह पुलिस कर्मियों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। कुछ थाने दुकान बन गये हैं, जहाँ रात-दिन रेट ही तय किये जाते हैं और वसूली भी की जाती है। रेट तय करने के चक्कर में थाने से तमंचे के साथ पकड़ा गया युवक भाग गया, जिससे पुलिस की जमकर फजीहत हो रही है। दोषी पुलिस कर्मी मीडिया प्रबंधन करने में जुटे हैं।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी नूरपुर पिनौनी पर जिले भर में चर्चित इन्द्रेश कुमार सिंह तैनात हैं, उन्होंने मौसमपुर मार्ग पर बुधवार शाम तीन बाइक सवारों का निरीक्षण किया था, जिनमें से एक युवक के पास तमंचा भी बरामद हुआ। सब-इंस्पेक्टर इन्द्रेश कुमार सिंह ने तीनों युवकों को बाइक व तमंचे सहित हिरासत में ले लिया और थाना इस्लामनगर भेज दिया। बताते हैं कि एसओ नरेश माथुर ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की जगह तीनों युवकों से मोल-भाव शुरू कर दिया। अभियुक्त होने के बावजूद तीनों को हवालात में भी बंद नहीं किया। अभियुक्त थाना परिसर में खुलेआम घूमते रहे।
बताते हैं कि सुबह किसी समय जिस युवक से तमंचा बरामद हुआ था, वह भाग गया। पुलिस को अभियुक्त के भागने की भनक लगी, तो हड़कंप मच गया। बात थाने से बाहर निकली, तो थानाध्यक्ष नरेश माथुर मीडिया प्रबंधन में जुट गये। चौंकाने वाली बात यह है कि एक अभियुक्त स्वयं भाग गया और शेष दो को मोल-भाव के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत छोड़ दिया गया। अब तमंचा पुलिस के पास है और बाइक नूरपुर पिनौनी पुलिस चौकी के अंदर खड़ी है, इस घटना से पुलिस की क्षेत्र में जमकर फजीहत हो रही है।
उल्लेखनीय है कि थाना वजीरगंज पुलिस ने उच्चाधिकारियों को बताये बिना बरेली जिले में स्थित थाना अलीगंज क्षेत्र के गाँव खटेटा में दबिश दी थी। एसएसपी ने 17 दिसंबर को थाना अध्यक्ष वजीरगंज ओमकार सिंह, विवेचक लोकेन्द्र पाल सिंह, हेड कांस्टेबिल समय पाल सिंह, कांस्टेबिल मोनू नैन तथा कांस्टेबिल हरगोविन्द तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये थे, लेकिन ओमकार सिंह को शनिवार रात में बहाल कर दिया गया, इसी तरह 17 दिसंबर को ही बिसौली कोतवाली के प्रभारी राजेश कश्यप और एक दलाल के बीच फोन पर हुई बात का ऑडियो सामने आया था, जिसमें कासिम नाम के सटोरिये की ओर से बात करते हुए दलाल कोतवाल से रिश्वतखोरी की खुल कर बात करता सुनाई दे रहा है।
रुपये देने के लिए कोतवाल राजेश कश्यप ने अपने फ़ॉलोअर के दो मोबाईल नंबर भी दलाल को नोट करवाये, साथ ही एक अन्य ऑडियो में राजेश कश्यप दलाल से कह रहे हैं कि वाशिंग मशीन लानी है, जल्दी रूपये दिलाइये, इस सबके बावजूद सनसनीखेज प्रकरण अभी तक जाँच में ही फंसा है, इसलिए लापरवाहों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: जाँच में अटका है कोतवाल साहब का सट्टा कराने वाला ऑडियो कांड
पढ़ें: राजेश कश्यप का सट्टा कांड जाँच में फंसा, लेकिन ओमकार सिंह बहाल