बदायूं जिले के ताकतवर नेता रहे स्वर्गीय योगेन्द्र कुमार गर्ग “कुन्नू बाबू” के रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव ढिलवारी के रहने वाले कमल बाबू शर्मा इस्लामनगर के मोहल्ला मुरावान में आकर बस गये, जहाँ वह टैक्सी चला कर परिवार का भरण-पोषण करता था। कमल बाबू शर्मा के भाई संजय शर्मा का कहना है कि रात लगभग दो बजे राजीव कुमार अग्रवाल “बाबू” मथुरा जाने के लिए कमल बाबू शर्मा को साथ ले गये थे। आरोप है कि सुबह लगभग चार बजे वह स्वयं बस अड्डे पर खड़ा था तभी, राजीव और उनके साथी सड़क पर उसके भाई कमल बाबू शर्मा की लाश फेंक कर चले गये।
तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक का लीवर डैमेज होना आया है। बताया जा रहा है कि संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र में स्थित गाँव भकरौली के निकट गाड़ी पेड़ से टकरा गई थी, जिससे गाड़ी में सवार सभी लोगों के चोटें आई हैं। राजीव के बेटे शिवम का सिर फट गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)