बदायूं जिले में सहकारिता चुनाव को लेकर राजनैतिक वातावरण गर्मा गया है, वहीं रंजिश भी खुल कर सामने आने लगी है। दबंगई और गुंडई की घटनायें भी बढ़ने लगी हैं। चुनाव को लेकर आज ठाकुर और मौर्य भिड़ गये। गालियों की बौछार से शुरू हुई जंग लाठी-डंडों और फायरिंग में बदल गई। संघर्ष होने से गाँव में तनाव है। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार बवालियों को शांति भंग करने की धाराओं में चालान कर दिया है।
घटना बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गाँव खजुरिया की है। गाँव खजुरिया साधन सहकारी समिति बेहटा कोड़ा के अंतर्गत आता है, यहाँ से संचालक पद के लिए जितेन्द्र पाल सिंह और देवराज मौर्य चुनाव लड़ रहे हैं, दोनों ही पक्ष दबंग कहे जाते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद जितेन्द्र ने देवराज को थप्पड़ मार दिया था, इस घटना के बाद दोनों पक्ष और अधिक सावधान हो गये एवं ज्यादा लोगों के साथ हथियार लेकर घूमने लगे।
बताते हैं कि दोनों पक्ष आज फिर आमने-सामने आ गये, तो गालियों की बौछार होने लगी, जिसके बाद हाथापाई हुई और लाठी-डंडों के चलने के साथ ही फायरिंग भी होने लगी। बताते हैं कि जितेन्द्र को गोली छूकर कर निकल गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिसौली से बदायूं को रेफर कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि फायरिंग होने की सूचना गलत पाई गई, दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। चार लोगों का चालान कर दिया गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)