ओवरब्रिज पर घूम रहे थे लापता राजीना, आरिश, ताजीम और आमिर

ओवरब्रिज पर घूम रहे थे लापता राजीना, आरिश, ताजीम और आमिर

बदायूं जिले के कस्बा ककराला से गुम हुए चारों बच्चे मिल गये हैं, जिससे पुलिस ने राहत की गहरी सांस ली है। बच्चों के रहस्यमय तरीके से गुम हो जाने के कारण पुलिस बेहद परेशान थी। एसएसपी ने बच्चों की बरामदगी को लेकर कई टीमें गठित कर दी थीं।

उल्लेखनीय है कि अलापुर थाना क्षेत्र में स्थित कस्बा ककराला के एक स्कूल में बुधवार को पढ़ने गयी लाल मोहम्मद की राजीना (9), आरिश (8), ताजीम (6) और कल्लू का आमिर (12) गुम हो गये थे। बताते हैं कि दोपहर बाद तक परिजनों ने ध्यान नहीं दिया, पर जब देर शाम तक भी बच्चे नहीं लौटे, तो परिजनों ने पूछताछ शुरू की। मोहल्ले में बच्चों को खोजा गया, जब नहीं मिले, तो कस्बे भर में खोजबीन शुरू हुई और फिर जंगल भी खंगाला गया, पर बच्चे नहीं मिले, तो परिजन देर रात पुलिस की शरण में पहुंच गये थे।

पुलिस को चार बच्चों के लापता होने की खबर मिली, तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एएसपी सिटी मौके पर पहुंच गये, एसएसपी ने भी मौके पर जाकर जांच की और फिर उन्होंने तत्काल कई टीमें गठित कर दीं। एक टीम स्थानीय स्तर पर, दूसरी टीम जिले भर में और तीसरी टीम बरेली में खोजबीन करने को रवाना कर दी गई। पुलिस रात भर चकरघिन्नी बनी रही।

बताते हैं कि उक्त चारों बच्चे 11: 30 बजे के करीब बदायूं में ओवरब्रिज पर जाते हुए यूपी- 100 की टीम को दिखाई दिए, तो पुलिस ने चारों बच्चों को गाड़ी में बैठा लिया। ककराला चौकी के प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे मिल गये हैं। बच्चे चौकी पर भी आ गये हैं। बच्चों का कहना है कि उन्हें किसी ने बता दिया था कि बदायूं में उर्स चल रहा है, जिसे देखने आ गये थे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: कानून व्यवस्था तार-तार, चार बच्चे लापता, एसएसपी ने गठित की टीम

Leave a Reply