बदायूं जिले के पुलिस विभाग में घुस आये भ्रष्टाचारियों, लापरवाहों और शराबियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई हो रही है पर, घटने की जगह भ्रष्टाचारी, लापरवाह और शराबी निरंतर बढ़ ही रहे हैं। अब एक शराबी दरोगा का खुलासा हुआ है, जिसने नशे में स्वयं को ही गोली मार ली और फिर गलत नाम-पता लिखवा कर उपचार कराने के बाद घर चला गया।
सुभाष चौधरी नाम का सब-इंस्पेक्टर पुलिस लाइन में तैनात है, जो शराब पीता है एवं घोर लापरवाह है। बीती रात जिला अस्पताल में नशे में धुत एक घायल सब-इंस्पेक्टर को सुमित नाम का सिपाही लेकर आया। अस्पताल के रजिस्टर में घायल और शातिर सब-इंस्पेक्टर ने गलत नाम-पता दर्ज करा दिया और फिर उपचार कराने के बाद दिन निकलने से पहले घर चला गया।
खुलासा हुआ है कि सब-इंस्पेक्टर सुभाष चौधरी को गोली लगी है। खुलासा होने के बाद शातिर सब-इंस्पेक्टर कह रहा है कि वह गिरने से घायल हो गया, जबकि अस्पताल का रिकॉर्ड का कह रहा है कि वह गोली लगने से घायल हुआ है और उस समय नशे में धुत भी था।
प्रकरण एसएसपी अशोक कुमार शर्मा के संज्ञान में पहुंचा तो, उन्होंने दोषी सब-इंस्पेक्टर सुभाष चौधरी को तत्काल निलंबित कर दिया। जांच में जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। सूत्रों का कहना है कि नशे में धुत दरोगा रिवाल्वर से खेल रहा था तभी, गोली चल गई, जो खुद को ही लग गई।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)