बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में भाग लेने वाले अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने घोषणा के साथ ही प्रत्याशियों को सिंबल प्रदान किये एवं दावा किया कि भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त जनता सपा प्रत्याशियों को विजयी बनायेगी।
सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि बदायूं से फात्मा रजा, सखानूं से समीना बेगम, उसावां से दिनेश सिंह, उसहैत से साबिया, कुँवरगाँव से हरीश शंखधार, कछला से अनिल कुमार यादव, सैदपुर से नसरीन इशरत, मुड़िया धुरेकी से दिनेश चंद्र, रुदायन से अरविंद कुमार शर्मा, इस्लामनगर से जाहिदा खान, अलापुर से नसीम अख्तर, बिसौली से अबरार अहमद, ककराला से परवीन बेगम, उझानी से पूनम अग्रवाल, सहसवान से राशिद हुसैन, दातागंज से मोहम्मद इशहाक एवं बिल्सी से अजमल खां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी घोषित किये गये हैं।
आशीष यादव ने महासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान के साथ पार्टी कार्यालय में बैठ कर घोषित प्रत्याशियों को सिंबल भी प्रदान किये और सभी को शुभकामनायें दीं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त जनता नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनायेगी, साथ ही जिले के साथ प्रदेश में भी सपा को बहुमत मिलेगा।
सहसवान नगर पालिका परिषद में राशिद हुसैन के टिकट पर कुछ लोग दूसरे पक्ष को धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं, इस पर पार्टी के किसी नेता ने कैमरे के सामने तो टिप्पणी नहीं की, लेकिन अलग से बताया गया कि जो लोग चुनाव में पैसा लेते हैं, उन्हें सम्मान नहीं दिया जा सकता। विधान सभा चुनाव में जिन्होंने अपनी मोटी कीमत वसूली थी, तो धोखा कैसे हुआ? सम्मान और दायित्व पार्टी के वफादार कार्यकर्ता को दिया जाता है, इसलिए राशिद हुसैन को टिकट दिया गया है, वे ही चुनाव जीतेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)