जिला पंचायत सदस्य पर मुकदमा को लेकर क्षत्रिय समाज ने भरी हुंकार

जिला पंचायत सदस्य पर मुकदमा को लेकर क्षत्रिय समाज ने भरी हुंकार

बदायूं में राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा की आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सदस्य सत्यवीर सिंह सिसौदिया पर दर्ज कराये गये मुकदमा को लेकर विरोध जताया गया। बैठक में उपस्थित क्षत्रिय समाज के लोगों ने क्षत्रियों का शोषण न होने देने का संकल्प लिया गया।

जिलाध्यक्ष राजेश सिंह तोमर ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य सत्यवीर सिंह सिसौदिया प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं, वे जनहित के कार्य करते रहते हैं, जनता के हित में आवाज बुलंद करते रहते हैं। राजनैतिक द्वेष भावना के चलते उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि क्षत्रिय विरोधी तत्व क्षत्रियों के मान-सम्मान से खिलवाड़ न करें, इसे क्षत्रिय समाज स्वीकार नहीं करेगा। बैठक में क्षत्रिय समाज के अन्य तमाम वक्ताओं ने भी सत्यवीर सिंह सिसौदिया पर दर्ज कराये गये मुकदमा को निरस्त करने की मांग की।

बैठक में उपस्थित क्षत्रिय समाज के सभी लोगों ने सत्यवीर सिंह सिसौदिया पर दर्ज कराये गये मुकदमे का विरोध किया। बैठक में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश कठेरिया, संदीप चौहान, रवीन्द्र सिंह, अमित सिसौदिया, राजेश्वर सिंह, देवेन्द्र सिंह, वरुण चौहान, धीर सिंह सहित समाज तमाम प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply