बदायूं शहर को जलभराव से मुक्त करने के लिये पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने ड्रीम प्रोजेक्ट बनाया था, उन्होंने पिछले कार्यकाल में विधायक चुनते ही शहर में सीवर लाइन डलवाने की घोषणा कर दी थी और फिर सीवर लाइन का प्रोजेक्ट बनवाने एवं शासन स्तर से संस्तुति दिलाने में जुट गये थे, वे जब भी नगर विकास मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलते थे तब सिर्फ सीवर लाइन की ही बात करते थे। अंततः महेश चंद्र गुप्ता को सफलता मिली और आज उनका वो सपना पूर्ण होने जा रहा है। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का आज विधि-विधान से शिलान्यास किया गया, जिससे महेश चंद्र गुप्ता की जय-जयकार हो रही है।
महेश चंद्र गुप्ता ने दिया सरप्राइज, सुरेश खन्ना ने की सीवर लाइन की संस्तुति
उल्लेखनीय है कि 30 अगस्त 2017 को उस समय के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने भेंट की थी, इसी दिन सुरेश कुमार खन्ना ने सीवर लाइन को लेकर संस्तुति प्रदान की थी, इसके बाद 25 अक्टूबर 2017 को नगर विकास मंत्री के रूप में ही सुरेश कुमार खन्ना बदायूं में आये थे, इस दौरान 17 करोड़ 72 लाख 89 हजार 302 रुपयों की योजनाओं का लोकार्पण किया था लेकिन, महेश चंद्र गुप्ता सीवर लाइन की घोषणा न होने से आहत थे, उनके मनोभाव को सुरेश कुमार खन्ना भांप गये थे और फिर उन्हें हेलीकॉप्टर में लखनऊ अपने साथ ले गये थे, जिसके बाद महेश चंद्र गुप्ता द्वारा दिये गये करोड़ों के प्रस्ताव को धन आहरित करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, इन प्रस्तावों में सीवर लाइन का भी प्रोजेक्ट था, इसके बाद वे स्वयं नगर विकास विभाग के राज्यमंत्री नियुक्त हो गये, जिसके बाद उन्होंने तमाम अटकलों को समाप्त कर दिया।
सीवर लाइन के लिये धन आहरित होने के बाद भी तमाम विभागीय औपचारिकतायें होती हैं, जिन्हें पूर्ण कराने में वे अंदर ही अंदर निरंतर जुटे रहे लेकिन, उनके ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर विपक्ष तंज भी कसने लगा। लोग सोशल साइट्स पर व्यंग्य करने लगे कि सीवर लाइन कब बन रही है। हालाँकि सब कुछ हो गया था पर, लाइन न पड़ने के कारण चुनाव के दौरान आलोचना भी की गई थी, वो प्रोजेक्ट अब जमीन पर उतरता हुआ दिखने लगा है।
सुरेश कुमार खन्ना के साथ हेलीकॉप्टर से लखनऊ गये महेश चंद्र गुप्ता
बदायूं-शेखूपुर मार्ग पर आज सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मेरे मन की इच्छा थी कि बदायूं में सीवर लाइन पड़े, मैं जब नगर विकास राज्यमंत्री था तब मैंने इसे स्वीकृति कराया था लेकिन, इसमें कई अड़चनें आईं, मैंने सभी के सहयोग से उन सब अड़चनों को दूर कराया, आज मुझे खुशी है कि मेरी योजना धरातल पर उतरी है, उन्होंने बदायूं वासियों को आश्वासन दिया कि जनहित के लिये हमेशा संघर्ष किया है और आगे भी जनहित के लिये संघर्ष करते रहेंगे, बदायूं विधानसभा क्षेत्र को मैंने माँ माना है, मैं उसी रूप में इसकी सेवा कर रहा हूँ, उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों एवं नागरिकों का आभार प्रकट किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, बदायूं लोकसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, विधायक हरीश शाक्य, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, विश्वजीत गुप्ता, राजेश्वर सिंह पटेल, आशीष शाक्य, मोनिका गंगवार और मयंक गुप्ता सहित तमाम गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।