बदायूं जिले की नगर पालिका परिषद सहसवान में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राशिद हुसैन के पक्ष में जनसभा आयोजित की गई, जिसमें सांसद धर्मेन्द्र यादव ने आह्वान किया कि बंटे नहीं और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को वोट दें। डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव ने भ्रष्टाचार के राक्षस का नाम लिए बिना कहा कि कमजोर व्यक्ति पर सितम करने की जगह किसी ताकतवर से टकरा कर दिखाये, तो औकात पता चल जायेगी।
सांसद धर्मेन्द्र यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि आज हर जगह भ्रष्टाचार दिख रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पेंशन बंद कर दी। बोले- अखिलेश जी कहते हैं कि धर्म की अफीम खिला कर भाजपा वाले जीत जाते हैं, इसलिए बहुत सतर्क रहना है। बंटना नहीं है, एकजुटता के साथ समाजवादी पार्टी को वोट देना है। उन्होंने कहा कि सहसवान अब पिछड़ा नहीं है, यहाँ नेता जी और अखिलेश जी की सरकार में जमकर विकास हुआ है, जो कमी है भी, उसे अब सपा के चेयरमैन पूरी करेंगे।
क्षेत्रीय विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार की उपलब्धियां और भाजपा सरकार की कमियां गिनाते हुए आह्वान किया कि सपा प्रत्याशी को जितायें। डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव ने कहा कि ऐसा चौकीदार चुनते हैं, जिसे तैनात करने के बाद चैन से सोयें, सपा प्रत्याशी राशिद हुसैन ऐसे ही व्यक्ति हैं, जो चेयरमैन बनने के बाद सहसवान का चहुमुंखी विकास करेंगे।
ब्रजेश यादव ने भ्रष्टाचार के रावण के रूप में कुख्यात व्यक्ति का नाम लिए बिना कहा कि कमजोर व्यक्ति पर सितम करना गुंडागर्दी नहीं होती, उन्होंने चैलेंज किया कि अपनी ताकत पर ज्यादा घमंड हो, तो किसी ताकतवर से लड़ लेना, औकात और हैसियत पता चल जायेगी। उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ियों का जीवन सुधारना है, तो समाजवादी पार्टी को वोट दें। सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, महासचिव सुरेश पाल सिंह चौहान सहित तमाम नेता मौजूद रहे। अंत में सपा प्रत्याशी राशिद हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)