बदायूं शहर में अंडर ग्राउंड केबिल ने एक और भेंट ले ली है। केबिल बॉक्स में उतरे करेंट से एक भैंस चिपक गई, जिसे छुड़ाने के प्रयास में एक युवक बच गया। भैंस स्वामी ने ठेकेदार के विरुद्ध तहरीर दी है। मोहल्ले के लोग आक्रोशित नजर आ रहे हैं।
बताते हैं कि मोहल्ला वेदोंटोला निवासी शैलेश रस्तोगी के पास कई भैंस हैं, जिनकी देख-भाल के लिए उन्होंने कौशर उर्फ बौरा नाम के युवक को रखा है। बौरा रोज की ही तरह भैंस जंगल की ओर ले जा रहा था। दरगाह वाले रास्ते पर अंडर ग्राउंड केबिल का बॉक्स लगा है, जो पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। बराबर से निकलते समय भैंस बॉक्स से चिपक गई। बौरा नाम का युवक भैंस को बचाने में जुट गया, उसे यह अहसास नहीं था कि भैंस बिजली के करेंट से चिपक गई है, जिससे बौरा भी बाल-बाल बच गया।
लोग कुछ समझ पाते और कुछ कर पाते, उससे पहले ही भैंस ने दम तोड़ दिया। घटना स्थल पर कुछ ही देर में हुजूम जमा हो गया। लोग आक्रोशित हो उठे। भैंस स्वामी शैलेश रस्तोगी ने ठेकेदार के विरुद्ध तहरीर दी है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)