बदायूं में आश्चर्यजनक घटनायें होती ही रहती हैं। अब एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसे जान कर चौंकेगा तो कोई नहीं, क्योंकि वारदात को अंजाम देने वाले पहले से ही बदनाम हैं पर, इस तरह की वारदात को भी अंजाम दे सकते हैं, यह सबके लिए नई बात होगी। अब शहर के लोग सतर्क हो जायें वरना, उनकी स्कूटी, बाइक और कार भी हाथ से जा सकती है।
शहर में एक शरीफ अहमद नाम के व्यक्ति हैं, यह लावारिश लाशों को दफनाने के चलते पहचाने जाते हैं। आजीविका के लिए क्रेन और ट्रॉली वगैरह से ढोने का कार्य कराते हैं। शरीफ अहमद के पास एक बड़ी ट्रॉली है, जो बिजली के खंबे ढोने के कार्य करती है, इसी तरह के अन्य कार्य में ट्रॉली प्रयोग की जाती है। जिन दिनों में कार्य नहीं होता, उन दिनों में सूनसान स्थान पर शरीफ अहमद बड़ी ट्रॉली को खड़ा कर देते हैं। कई बार लंबे समय तक काम नहीं मिलता तो, ट्रॉली भी लंबे समय तक खड़ी रहती है।
शरीफ अहमद ने बताया कि उन्हें हाल ही में गुन्नौर में काम मिला तो, उन्होंने ट्रॉली गुन्नौर भेज दी, उसके अगले दिन उनके पास महारानी का फोन आया कि अमुक स्थान पर खड़ी ट्रॉली कहां गई तो, उन्होंने बताया कि गुन्नौर गई है, जिसके बाद महारानी ने कहा कि दो घंटे के अंदर ट्रॉली वापस करो। शरीफ अहमद ने कारण जानना चाहा तो, महारानी ने धमकी भरे अंदाज में कार्रवाई कराने की बात कही लेकिन, शरीफ ने कह दिया कि उनकी ट्रॉली है और काम पर भेजी है, सो तत्काल वापस नहीं मंगा सकते।
अब तक शरीफ अहमद को असलियत पता नहीं चल पाई थी, इसके बाद महारानी का फिर फोन आया, उन्हें बताया कि ट्रॉली महारानी की संपत्ति है, उसे वापस करो तो, शरीफ ने कहा कि उन्होंने ट्रॉली जहां से खरीदी है, उसका बीमा, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य तमाम कागजात उनके पास हैं, जिसकी वे जाँच करा लें, उनकी ट्रॉली है और यह सभी जानते हैं पर, महारानी ने फरमान सुना दिया कि तत्काल ट्रॉली मंगवाओ वरना, मुकदमा दर्ज करा दिया जायेगा।
अगले दिन एक सरकारी अफसर का फोन आया और उसने भी यही कहा कि महारानी से मिल कर मामला सुलझा लो वरना, उनके विरुद्ध कार्रवाई हो जायेगी, इस पर शरीफ ने कह दिया कि उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दीजिये, वह पुलिस को सब सच बता देंगे। महारानी और उनकी गैंग से शरीफ बेहद परेशान हैं, उनका कहना है कि ऐसी तानाशाही की किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
उक्त प्रकरण के बारे में पता किया गया तो, चौंकाने वाली कहानी सामने आई। महारानी के छोटे कुंवर सबसे ज्यादा छाये हुए हैं। बताते हैं कि छोटे कुंवर ने शरीफ अहमद की ट्रॉली एक कवाड़ी को एक लाख पच्चीस हजार रूपये में बेच दी। 25 हजार रूपये ले भी लिए। कवाड़ी ट्रॉली लेने आया, उस दिन संयोग से ट्रॉली गुन्नौर जा चुकी थी, जिसके बाद महारानी और उनका गैंग शरीफ के पीछे पड़ गया। अगर, ट्रॉली एक और दिन खड़ी रहती तो, उसे कवाड़ी ले जाता, उसके बाद शरीफ अहमद की बात शायद ही कोई सुनता।
खैर, शरीफ अहमद तो बच गये। शहर के बाकी लोग बाइक, स्कूटी और कार सहित अन्य कीमती सामान पर पैनी नजर रखें वरना, तानाशाह महारानी के छोटे कुंवर कभी भी बेच सकते हैं। छोटे कुंवर संविधान से ऊपर हैं, उन पर कानून लागू नहीं होता, इसलिए उनका कोई कुछ नहीं कर पायेगा। सुरक्षा ही बचाव है, सो अपनी चीजों की रखवाली करें।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)