कारमेकलगंज की अवैध दुकानों का मामला सुलझा नहीं है, गाँधी ग्राउंड में भी हो गया चमत्कार

कारमेकलगंज की अवैध दुकानों का मामला सुलझा नहीं है, गाँधी ग्राउंड में भी हो गया चमत्कार

बदायूं नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है, इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि भ्रष्टाचार के ऐसे-ऐसे आइडिया हैं, जिनके बारे में आम जनता को पता चलता है तो, स्तब्ध रह जाती है। कारमेकलगंज की अवैध दुकानों का प्रकरण छाया हुआ है, इस बीच भ्रष्टाचार का एक और आइडिया सामने आ गया है, अब गांधी ग्राउंड में दुकानें बनाने की योजना नजर आ रही है।

पढ़ें: किराये की दुकान में हुए घपले की जांच को तेजतर्रार डीएम ने गठित की कमेटी

उल्लेखनीय है कि बदायूं नगर पालिका परिषद के मोहल्ला कारमेकलगंज में एक व्यक्ति को पालिका द्वारा दुकान किराये पर दी गई थी। नगर पालिका की किराये की दुकान युवक ने एक गैंग को 80 लाख रूपये में दुकान बेच दी। गैंग ने दुकान को 13 हिस्सों में अवैध तरीके से बाँट दिया और 13 दुकानों को ढाई करोड़ रूपये में बेच दिया, जबकि नियमानुसार ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि किराये की दुकान पर किरायेदार का मालिकाना हक नहीं होता।

उक्त प्रकरण का गौतम संदेश ने खुलासा किया तो, हड़कंप मच गया था। तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) की अध्यक्षता में एसडीएम सदर को सदस्य बनाते हुए कमेटी गठित कर दी थी, जिसके द्वारा जाँच कर जिलाधिकारी को आख्या देनी थी, उसके बाद दोषियों पर कार्रवाई होती लेकिन, अचानक से पूरा प्रकरण ही दबा दिया गया, अब इस प्रकरण में एक सभासद लगातार दबाव बना रहा है और दुकानों पर अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।

पढ़ें: 80 लाख में खरीद कर ढाई करोड़ में बेच दी पालिका की दुकान, अफसर मौन

उक्त प्रकरण चल ही रहा है, इस बीच गाँधी ग्राउंड में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहाँ बाउंड्री से आठ-दस फुट अंदर विशाल द्वार बना दिया गया है। बाउंड्री के अंदर द्वार का निर्माण कब हो गया, इस बारे में लोगों को पता ही नहीं चला, इस द्वार का निर्माण क्यों किया गया है?, इस बारे में भी लोग समझ नहीं पा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि नव-निर्मित द्वार के बराबर सैकड़ों दुकानें बनाने की योजना है। दुकानों का निर्माण होने के बाद आगे की बाउंड्री गिरा दी जाती, जिसके बाद लोगों को सिर्फ चमत्कार ही नजर आ जाता। अब मामला खुल गया है तो, देखते हैं कि अब क्या होता है?

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply