बदायूं नगर पालिका परिषद की कार्य प्रणाली और अंडर ग्राउंड केबिल को लेकर गौतम संदेश ने शहर की आम जनता से सवाल किये थे और पोल में वोट देने की अपील की थी। शहर के लोग नगर पालिका परिषद की कार्य प्रणाली से असंतुष्ट नजर आ रहे हैं, वहीं अंडर ग्राउंड केबिल के विरोध में रहने वालों की संख्या ज्यादा नजर आ रही है।
गौतम संदेश का सवाल था कि बदायूं नगर पालिका परिषद का कार्य कैसा है?, इस पर तीन विकल्प दिए गये थे। कार्य को खराब बताने वालों की संख्या- 85% है, अच्छा बताने वालों की संख्या- 15% है, वहीं पता नहीं विकल्प को किसी ने नहीं चुना मतलब, शहर के लोगों का दृष्टिकोण पालिका की कार्य प्रणाली को लेकर स्पष्ट है।
इसी तरह दूसरा सवाल था कि बिजली की अंडर ग्राउंड केबिल से लाभ हुआ या, हानि?, इस पर हानि बताने वालों की संख्या- 71% रही, लाभ बताने वालों की संख्या- 22% से कुछ ज्यादा है एवं 6% से ज्यादा लोग ऐसे भी हैं, जो कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। कुल मिला कर हानि बताने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है।
बदायूं नगर पालिका परिषद पर भाजपा का कब्जा है, वहीं अंडर ग्राउंड केबिल डलवाने का श्रेय समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव को जाता है, दोनों के विरुद्ध राय दी है शहर की जनता ने, ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा और सपा को हानि होगी या, लाभ?, इस बारे में जनता के निर्णय का ही इंतजार करते हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)