बदायूं जिला भी नगर निकाय में हुए तबादलों की आंधी से प्रभावित हुआ है। कई अधिशासी अधिकारी आये हैं, जिससे अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अफसरों से कार्यभार हट जायेगा लेकिन, संजय तिवारी एक बार फिर ताकतवर सिद्ध हुए हैं, उनका तबादला आदेश होने के बाद निरस्त भी गया, जिसकी व्यापक स्तर पर चर्चा की जा रही है।
बदायूं नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी की कार्य प्रणाली से जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह खुश नहीं बताये जा रहे हैं, उन्होंने संजय तिवारी के विरुद्ध शासन को पत्र भी भेजा था। संजय तिवारी का मुजफ्फरनगर तबादला हो गया लेकिन, तबादला आदेश निरस्त भी कर दिया गया, उनके तबादला को लेकर जिले भर में व्यापक स्तर पर चर्चा की जा रही है। बता दें कि संजय तिवारी के सिर पर भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष और दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा का हाथ है, इसलिए कहा जाता है कि संजय तिवारी का किसी की बुरी नजर कुछ नहीं कर पायेगी।
इसके अलावा कासगंज जिले की बिलराम नगर पंचायत में तैनात मोहम्मद रजा को सखानूं भेजा गया है। कछला नगर पंचायत में तैनात प्रेम नारायण को लखनऊ की नगर पंचायत मलिहाबाद भेजा गया है। उझानी में डीएस राय को लखीमपुर खीरी जिले की मोहम्मदी से भेजा गया है। बस्ती जिले की बलराम नगर पंचायत से शैलेन्द्र कुमार सिंह को वजीरगंज में तैनात किया गया है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)