बदायूं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष दीपमाला गोयल एक्शन मोड में आ गई हैं। शहर को साफ करने और अतिक्रमण हटवाने में स्वयं कड़ी मेहनत करती दिखाई दे रही हैं, इसी चुस्ती के साथ कार्य करती रहीं तो, शीघ्र ही शहर की सूरत बदली आने लगेगी।
नगर निकाय चुनाव के बाद अचानक से शहर की व्यवस्था फेल सी नजर आने लगी थी। गंदगी का जगह-जगह अंबार लग गया। अतिक्रमण और अधिक बढ़ गया एवं पेयजल समस्या भी विकराल होती चली गई। जनता में आक्रोश पनपने लगा। मीडिया भी हमलावर हो गया तो, पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल तेजी से सक्रिय हो गईं। स्वच्छता और अतिक्रमण हटवाने की दिशा में वे स्वयं पहल करती हुई नजर आ रही हैं। रोडवेज बस अड्डे के आस-पास अतिक्रमणकारियों ने आम जनता के निकलने लायक जगह नहीं छोड़ी है, जिससे हर समय जाम की समस्या बनी रहती है।
शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी की मौजूदगी में कड़ाई से अतिक्रमण हटवाया गया। जिन लोगों ने स्वयं नहीं हटाया, उनका अतिक्रमण प्रशासन ने हटवाया। जेसीबी चलते देख आम जनता बड़ी खुश नजर आई, इसी तरह पालिकाध्यक्ष ने जगह-जगह खड़े होकर सफाई करवाई। पालिकाध्यक्ष को इसी तरह पेयजल की समस्या में भी सुधार कराना होगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)