सांसद की चेतावनी को झेल नहीं पाई पालिका, पुनः लगवा दीं लाइटें

बदायूं नगर पालिका परिषद ने हथियार डाल दिए हैं। पुलिस के सहयोग से सोमवार को उतरवाई गईं लाइटें 24 घंटे के अंदर ही लगवा दी गई हैं। पूरे घटनाक्रम से पालिका की जमकर फजीहत हो रही है। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए मुकदमा दर्ज करवाने की चेतावनी दी थी।

पढ़ें: लाइटें उतरवाईं, भाजपाई ब्रिज व कॉलेज पर चलवा सकते हैं हथौड़ा

उल्लेखनीय है कि सांसद धर्मेन्द्र यादव ने नगर पालिका परिषद क्षेत्र के हर वार्ड को निधि से बीस लाइटें दी थीं। वेदों टोला मुंडी मस्जिद के आस-पास भी लाइटें लगाई गई थीं, जिन्हें पुलिस बल के साथ पालिका के कर्मचारियों द्वारा सोमवार को उतार लिया गया था, जबकि सांसद द्वारा प्रस्तावित लाइटों को उतरवाने अथवा, उनका स्थान परिवर्तन कराने का भी अधिकार पालिका को नहीं है।

पूर्व सभाषद हारुन खान और अन्य तमाम लोगों ने नगर पालिका परिषद के तानाशाही पूर्ण रवैये से सांसद धर्मेन्द्र यादव को अवगत करा दिया। सांसद धर्मेन्द्र यादव ने तत्काल डीएम दिनेश कुमार सिंह को अवगत कराया और उनसे कड़ी आपत्ति दर्ज करा दी, साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट को उन्होंने लाइटें हटवाने पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दे दी, इस पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। मंगलवार को पालिका के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर लाइटों को पुनः लगवा दिया, जिससे पूरे मोहल्ले में सांसद की जय-जयकार हो रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply