बदायूं जिले की नगर पालिका परिषद सहसवान के सभागार में तेजतर्रार, लोकप्रिय व युवा उप-जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामूहिक विवाह समारोह में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया एवं स्कूल चलो अभियान की रूप-रेखा भी तय की गई।
सामूहिक विवाह समारोह में सहयोग करने वाले आलोक माहेश्वरी, सौरभ माहेश्वरी, आतिफ निसार, शिव प्रकाश सक्सेना, पत्रकार शाजेब खान, अजय भंडारी सहित अन्य तमाम गणमान्य नागरिकों को एसडीएम नितीश कुमार ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, इस दौरान अवढर शर्मा, इल्यास निम्मी, फिरोज आलम, आसिम अली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार गोयल ने सभी का स्वागत और आभार व्यक्त किया।
पढ़ें: अवैध खनन: एसडीएम ने कासगंज में घुस कर जब्त कर ली जेसीबी
एसडीएम की अध्यक्षता में स्कूल चलो अभियान की रणनीति भी बनाई गई। 2 अप्रैल को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सहसवान में विशाल रैली आयोजित की जायेगी। शत-प्रतिशत नामांकन और शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने का संकल्प लिया गया। बैठक में एबीआरसी राजन यादव, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रकेश यादव, जमील अहमद, इकबाल अहमद, मुकेश कुमार, श्याम कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)