बदायूं जिले की ककराला नगर पालिका परिषद में भ्रष्टाचार और मनमानी के चलते बुरा हाल है, यहाँ भी कुख्यात ट्रैक्टर माफिया का राज चलता है। सभासदों ने बुधवार को हुई बैठक का बहिष्कार किया, साथ ही डीएम को ज्ञापन दिया, वहीं सभासद के भांजों ने सफाई कर्मी को पीट दिया, जिससे सफाई कर्मी आक्रोशित हैं।
पढ़ें: अब बिल्सी पालिकाध्यक्ष पर भुगतान के लिए दबाव बना रहा है ट्रैक्टर चालक
आरोप है कि ईओ राम सिह एवं पालिकाध्यक्ष परवीन मुस्लिम ने कूड़ेदानो में घोटाला किया है। कस्बे में होने वाले विकास कार्य गुणवत्ता एवं मानक के विरुद्ध हैं। बैठक में सभासदों को प्रस्ताव पढ़ कर नहीं सुनाया जाता और न ही मिनट बुक लिखी जाती है, जिससे सभासद आलम, मरगूब सोनी , फिरोज, अरशद, फरमान, फैजा, नूएन, महरुल निशा, सुगर बेगम, महसूर, सुनीता देवी, हीलावाने, रूखसाना, गुलशन वेगम, शावना आजमी और रुबी ने बैठक का बहिष्कार कर डीएम को ज्ञापन दिया और त्वरित कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पढ़ें: घोटाला: नगर निकायों के साथ स्वास्थ्य विभाग को भी लूट रहा है ट्रैक्टर चालक
उधर मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रहमुल और नईमुल लकड़ियाँ भर कर ला रहे थे, इस दौरान लकड़ी में बिजली का मीटर फंस गया। सफाई कर्मी अंकित ने ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने को कह दिया, इस बात पर ही उक्त चिढ़ गये। बुधवार को अंकित को जातिसूचक गालियाँ देते हुए बेरहमी से पीट दिया। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही साथी सफाई कर्मी आक्रोशित हो उठे। पीड़ित ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पढ़ें: चेयरमैन ने की निकायों के माफिया के चहेते जेई मनोज सेंगर की शिकायत
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)