बदायूं के मोहल्ला कबूलपुरा में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में किसी का नाम लिए बिना भाजपा के इशारों पर समाजवादी पार्टी और नेताओं को बदनाम करने का मुद्दा उठाया गया। आबिद रजा के समर्थकों द्वारा सांसद धर्मेन्द्र यादव पर आरोप लगाये जा रहे हैं, यह बैठक सांसद के समर्थकों का पलटवार माना जा रहा है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला सचिव जहांगीर खां ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व तथा भाजपा के दलाल अपने आकाओं के इशारे पर समाजवादी पार्टी तथा उनके नेताओं को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे षड्यंत्रकारी लोग समाज को साम्प्रदायिकता के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं। बदायूं के मुसलमान शिक्षित और जागरूक हैं तथा मुलायम सिह यादव, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय ,महासचिव आजम खां को अपना नेता मानते हैं, कुछ तथा-कथित नेता मुस्लिम समाज को गुमराह कर पूरी कौम की ठेकेदारी का दम भर रहे है, जबकि सच्चाई यह है कि इस समय वह नेता जनाधार विहीन हो चुके हैं।
जहांगीर खां ने कहा कि जनाधार विहीन नेता बौखलाहट में समाज में व्याप्त अमन, चैन, शांति को खत्म करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। हम सभी युवाओं की जिम्मेदारी है कि ऐसे तथा-कथित मुसलमानों के ठेकेदार की समाज को बांटने वाली राजनीति से बचें तथा सांप्रदायिक शक्तियों के विरुद्ध समाजवादी पार्टी को और अधिक मजबूत करें, इस मौके पर शाजाद, कासिम, नन्हें भाई, फिरोज, वसीम, अजमत, मुश्शी खान, बाबर, साकिब, माजिद, लकी और शाकिर सहित तमाम युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)