मदर एथीना में बच्चों के साथ अभिवावकों के लिए भी संडे बन गया फन डे

मदर एथीना में बच्चों के साथ अभिवावकों के लिए भी संडे बन गया फन डे

बदायूं स्थित मदर एथीना स्कूल में रविवार को मेला आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने जमकर धमाल किया एवं अभिवावकों ने भी भरपूर आनंद लिया। मेले में बच्चे विक्रेता बने और अभिवावक क्रेता, जिससे मेले का रोमांच और बढ़ गया।

मदर एथीना स्कूल के बच्चे कई दिनों से कैपंस में मेला आयोजित करने की तैयारियां कर रहे थे। रविवार को मेला आयोजित किया गया, जिसने भी मेले का दृष्ट देखा, वह स्तब्ध रह गया। स्कूल प्रबंधन की मदद से बच्चों ने शानदार आयोजन किया। मेले में सब कुछ मौजूद रहा। खाना, नाश्ता, आइसक्रीम, गेम के साथ ज्ञान-विज्ञान, परंपरा और संस्कृति से संबंधित स्टॉल भी लगाये गये थे। मेले में अभिवावक बड़ी संख्या में पहुंचे, जिन्होंने अपने बच्चों से खरीद कर टिक्की, गोल-गप्पे, आइसक्रीम, और छोले-भटूरे खाए, साथ ही गेम भी खेले। विक्रेता बन कर बच्चे बेहद खुश नजर आ रहे थे। मेले में खेल-कूद का भी प्रबंध था, जहाँ बच्चों ने जमकर धमाल किया।

इसके अलावा प्राचीन संस्कृति और ग्रामीण परिवेश का अहसास कराने वाले दृश्य भी अभिवावकों को लुभा रहे थे। मस्ती के साथ बच्चों का अंदरूनी और बाहरी विकास भी होता नजर आये। मेले में लाउडस्पीकर पर बोलते अंग्रेजी प्रवक्ता भूराज सिंह भी सभी को प्रभावित कर रहे थे, वहीं अन्य शिक्षक और शिक्षिकायें भी व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती नजर आ रही थीं। निदेशक ब्रजेश शर्मा मेले में उपस्थित थे, जो सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार जता रहे थे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply