बदायूं के मदर एथीना स्कूल में अनियमितताओं का बोल-बोला है। स्कूल प्रबंधन क्षेत्रीय अधिकारी रनवीर सिंह की मिलीभगत से मनमानी कर रहा है। स्कूल में व्याप्त भ्रष्टाचार, लापरवाही और मनमानी पूर्ण रवैये को खत्म करने की जगह मिलीभगत के चलते रनवीर सिंह मदर एथीना को लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं।
पढ़ें: मदर एथीना में पत्रकारों द्वारा सवाल करने पर क्षेत्रीय अधिकारी रनवीर सिंह भड़के
मदर एथीना में पिछले दिनों ब्रजेश शर्मा ने पत्नी को ही प्रिंसिपल बना रखा था, जबकि ब्लड रिलेशन के व्यक्ति को प्रिंसिपल नहीं बनाया जा सकता। अब पीआरटी को प्रिंसिपल बना दिया गया है, इस पर कार्रवाई करने की जगह क्षेत्रीय अधिकारी रनवीर सिंह ने मिलीभगत के चलते पीआरटी प्रिंसिपल को जिले का को-ऑर्डिनेटर भी बना रखा है, जबकि अन्य स्कूलों में अनुभवी और उच्च शिक्षित व्यक्ति प्रधानाचार्य हैं। सूत्रों का कहना है कि मदर एथीना की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में कॉपी जांचने के लिए किसी भी शिक्षक का नाम प्रस्तावित कर दिया जाये तो, रनवीर सिंह मिलीभगत के चलते सबको अनुमति दिला देते हैं।
बता दें कि रविवार को मदर एथीना ने मेला आयोजित किया था, जिसमें चमचागीरी करने के उद्देश्य से ही रनवीर सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था, इस दौरान उन्होंने बताया था कि वे ब्रजेश शर्मा के गहरे मित्र हैं, इसीलिए वे यहाँ तक आये हैं। रनवीर सिंह मित्रता को भली-भांति निभाते हुए भी नजर आ रहे हैं, उन्होंने पीआरटी को न सिर्फ प्रिंसिपल बनवा दिया है बल्कि, जिला को-ऑर्डिनेटर भी बनवा दिया है, यह उच्च शिक्षित प्रधानाचार्यों का अपमान है, साथ ही इस सबका दुष्परिणाम बच्चों पर पड़ना स्वाभाविक ही है, इस सबसे सीबीएसई बोर्ड की साख भी निरंतर खराब हो रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)