बदायूं शहर में समाजवादी पार्टी का पूर्व नगर अध्यक्ष तनवीर हसन खान डंके की चोट पर अवैध धंधा कर रहा था। गरीबों को लूट रहा था, साथ ही सरकार की भी डकैती डाल रहा था, इसके कारनामों से एक युवक की बलि चढ़ गई तो, लोगों का ध्यान इसके अवैध धंधे की ओर गया। प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ छापा मारा। धंधेबाज तनवीर फरार हो गया है।
बताते हैं कि मोहल्ला मीरा सराय में एक बड़े से प्लॉट की बाउंड्री करा कर तनवीर हसन खान लंबे अर्से से अवैध धंधा कर रहा है। पुलिस-प्रशासन के छापा मारने के बाद ज्ञात हुआ कि बाउंड्री के अंदर अवैध पार्किंग है, जिसमें रोडवेज की नकली बस के साथ कई लग्जरी गाड़ियाँ खड़ी हैं, यहाँ ई-रिक्शा खड़े हैं, जिन्हें चार्ज भी किया जाता है। गरीब रिक्शा चालकों से मोटी रकम वसूली जाती है। पार्किंग स्थल अवैध है, साथ ही बिजली का कनेक्शन भी नहीं है। जिस जमीन पर बाउंड्री है, उस पर भी पुरातत्व विभाग आपत्ति जता चुका है।
तनवीर के अवैध धंधे का खुलासा होता भी नहीं। बीती रात एक युवक इधर-उधर फैले बिजली के तारों में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बरेली रेफर किया गया था, जहाँ उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार को मोटी रकम देकर तनवीर ने चुप रहने को मजबूर कर दिया, जिससे मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया पर, युवक की मौत होने से अवैध धंधे की भनक पुलिस-प्रशासन को लग गई।
देर रात प्रशासनिक अफसरों ने बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ तनवीर के अवैध अड्डे पर छापा मारा, जहाँ बिजली विभाग के अफसरों को भी बुला लिया गया है। मौके से कई चीजों को कब्जे में ले लिया गया है। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामनिवास शर्मा ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। धंधेबाज तनवीर फरार बताया जा रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)