बदायूं जिला समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है, यहाँ धर्मेन्द्र यादव नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन, भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के नाम का जिले भर में जो तूफान चल रहा है, उसके सामने समाजवादी पार्टी पूरी तरह धराशाई दिखाई दे रही है। एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिनोद कुमार शाक्य “दीपू भैया” मोर्चा छोड़ कर भाग गये हैं, जिससे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी वागीश पाठक का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है, इस सबसे धर्मेन्द्र यादव की जिले भर में जमकर फजीहत हो रही है।
एक समय जिले भर में समाजवादी पार्टी का झंडा फहरा रहा था। हर राजनैतिक पद पर समाजवादी पार्टी का कब्जा रहता था। समाजवादी पार्टी का सिंबल मिलने का मतलब जीत माना जाता था, इस गढ़ को सदैव अजेय बनाये रखने के उद्देश्य से स्वर्गीय बनवारी सिंह यादव मुलायम सिंह यादव से आग्रह कर धर्मेन्द्र यादव को यहाँ लाये। वर्ष- 2009 में धर्मेन्द्र यादव लोकसभा चुनाव लड़े और जीते पर, वे पार्टी से भी बड़े होते चले गये, जिससे समाजवादी पार्टी जिले में कमजोर होती चली गई। वर्ष- 2014 का चुनाव धर्मेन्द्र यादव इसलिए जीत गये कि प्रदेश में सपा की सरकार थी वरना, वे अगला ही चुनाव हार जाते, इस गलती को मतदाताओं ने वर्ष- 2019 के चुनाव में धर्मेन्द्र यादव को हरा कर सुधार लिया।
अब हर राजनैतिक पद पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की टीम बेहद सशक्त है, साथ ही केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा हर चुनाव की रणनीति बनाते हैं। एमएलसी चुनाव की बात करें तो, वागीश पाठक केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के करीबी माने जाते हैं। बीएल वर्मा की सहमति से ही एमएलसी का टिकट वागीश पाठक को मिला था, जिससे विजयी बनाने का दायित्व बीएल वर्मा का ही था, उन्होंने ऐसी रणनीति बनाई कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सिनोद कुमार शाक्य “दीपू भैया” लड़ने का साहस नहीं जुटा पाये और नामांकन पत्र वापस लेकर मोर्चा छोड़ गये।
वागीश पाठक का निर्विरोध निर्वाचित होना तय है, जिससे जिले भर में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा की जय-जयकार हो रही है, वहीं धर्मेन्द्र यादव की जिले भर में जमकर फजीहत हो रही है। वागीश पाठक के आवास पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है। ब्राह्मण क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ. शैलेश पाठक ने वागीश पाठक को बधाई दी। उन्होंने जिले में ब्राह्मण को सम्माजनक नेतृत्व दिलाने के लिए बीएल वर्मा के साथ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)