बदायूं जिले में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह व निकाह योजना के अंतर्गत भव्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह सरकारी था, लेकिन समारोह पर पूरी तरह भाजपा हावी रही। समारोह के निमंत्रण पत्र पर समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव, विधायक ओमकार सिंह यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष मधू चंद्रा का नाम तक नहीं था, इस पर राजनैतिक बवंडर होना ही था।
समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि समारोह व्यक्तिगत, अथवा पार्टी का नहीं, बल्कि सरकारी धन से आयोजित किया गया था, ऐसे में यह संदेश देना कि समारोह भाजपा का था, यह गलत है। समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव, विधायक ओमकार सिंह यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष मधू चंद्रा को नजर अंदाज करने के सवाल पर प्रभारी मंत्री और समारोह के मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्य ने चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उक्त लोगों का समारोह के आयोजन में कोई योगदान नहीं रहा।
प्रभारी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि उक्त लोगों का कोई योगदान नहीं था, इसलिए उनका नाम उनकी इच्छा के बिना नहीं हो सकता था। उन्होंने विरोधियों पर करारा हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर जनता को मोदी, योगी और राम पसंद हैं। सबका साथ और सबका विकास के अंतर्गत समाज के सबसे पीछे खड़े व्यक्ति का कल्याण किया जा रहा है, इससे विरोधी बौखला गये हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: सूअर, कुत्ता, गधा, उल्लू तक को सम्मान, शूद्र को नहीं: मौर्य
पढ़ें: डीएसडब्ल्यूओ की लापरवाही से होलाष्टक में होगा विवाह समारोह