बदायूं में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों का निर्माण लाभार्थी स्वयं मानक के अनुसार ही कराएयें। अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल अवश्य भेजें। एसएमसी टीम की जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहे। कानूनगो बुधवार तक गांव जाकर खतौनी उपलब्ध करायें। ग्राम प्रधान खराब हैंडपंपों की मरम्मत करायें। यूपी- 100 की पुलिस शौचालय निर्माण कार्य के लिए बालू लाने वाले लाभार्थियों से हस्तक्षेप न करे।
शनिवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकासखंड कादरचौक के अंतर्गत ग्राम भिठौली मिर्जापुर एवं सकरी कासिमपुर में ओडीएफ के संबंध में चौपाल का आयोजन किया। उन्होंने लाभार्थियों को निर्देश दिए कि वह अपना शौचालय स्वयं मानक के अनुसार बनवाएं। निर्माण का पैसा लाभार्थी के बैंक खाते में दिया जाएगा। जो लाभाथी निर्माण कार्य के लिए तत्काल गड्ढा खोदकर शौचालय बनाना प्रारंभ कर देगा, उसी को पैसा दिया जाएगा। शौचालय प्रशिक्षण प्राप्त राजमिस्त्री से ही बनवाएं। लाभार्थी शौचालय का कार्य 27 मार्च तक पूर्ण करा लें। शौचालयों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर मानक के अनुसार कराया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी है कि राज मिस्त्रियों का प्रशिक्षण कराकर ही निर्माण कार्य शुरू कराएं।
डीएम से गांव के लोगों ने शिकायत की शौचालय निर्माण के लिए बालू लाते समय यूपी- 100 पुलिस पकड़ लेती है। डीएम ने निर्देश दिए कि किसी भी लाभार्थी को शौचालय एवं प्रधानमंत्री आवास निर्माण में बालू लाने वाले को न रोके। प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को निःशुल्क विद्युत एवं गैस कनेक्शन दिए जाएं। तहसीलदार आरपी चौधरी ने लोगों को बताया कि प्राकृतिक आपदा आने पर जिस कृषक की 75,000 वार्षिक आय है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो, सरकार उसे चार लाख रुपए परिवार की सहायता के लिए दिए जाएगें। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में भूमिहीन मजदूर की मृत्यु हो जाने पर जिसकी आयु 18 से 50 वर्ष है, उसको भी सरकार सहायता प्रदान करेगी।
डीएम ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए कि एसएमसी टीम के साथ स्कूल न आने वाले बच्चों को विद्यालय पढ़ने के लिए आवश्य लाया जाए। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि जो भी अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजता है, वह अपने बच्चे के साथ अपराध कर रहा है। बच्चों को स्कूल में जूते, मौजे, बैग, स्वेटर, किताबें एवं खाना निःशुल्क दिया जाता है। सभी बच्चे स्कूल पढ़ने अवश्य आयें। उन्होंने प्रधान और सचिव को निर्देश दिए कि गांव में खराब पड़े हैंडपंपो की तत्काल मरम्मत कराएं, जिससे आने वाले दिनों में पानी की समस्या न हो।
सकरी कासिमपुर गांव में मृतक व्यक्तियों की विरासत दर्ज न होने पर कानूनगो भगवानदास की कड़ी फटकार लगाते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि बुधवार तक गांव में आकर खतौनी उपलब्ध कराएंगे, इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी/ प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी, तहसीलदार आरपी चौधरी एवं खंड विकास अधिकारी बलवंत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)