बदायूं सदर के निवर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री आबिद रजा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद आजम खान के बेहद करीबी कहे जाते हैं, वे आजम खान के मुकदमों में लगातार पैरवी कर रहे हैं। आबिद रजा ने आजम खान की रिहाई को लेकर एक मंच बनाया है, जिसके संरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी हैं, इस मंच का शिष्ट मंडल रविवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिला।
“मिशन: रिलीज आजम खान” का शिष्ट मंडल आबिद रजा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला, इस दौरान मिशन के संरक्षक सलीम इकबाल शेरवानी भी मौजूद रहे। आजम खान, उनकी पत्नी विधायक तंजीम फातिमा और बेटा अब्दुल्ला आजम लगभग 10 महीनों से सीतापुर स्थित जेल में बंद हैं। हालाँकि तंजीम फातिमा की सोमवार देर शाम जमानत मिल जाने के कारण रिहाई हो गई। शिष्ट मंडल का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा साजिश करके झूठे मुकदमे लिखाए जा रहे हैं, जिनकी पोल अदालत में लगातार खुल रही है, अदालत द्वारा इंसाफ किया जा रहा है। मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने आजम खान के जेल से रिहा होने के संबंध में अदालत पर भरोसा जताते हुए कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि कानून आजम खान के साथ इंसाफ करेगा, साथ ही समाजवादी पार्टी के ऑफिसियल पेज से भी इस संबंध में पोस्ट शेयर की गई है।
शिष्टमंडल ने भी अदालत पर पूरा भरोसा जताया और उम्मीद के साथ कहा कि अदालत में आजम खान का पक्ष रखने के लिए बेहतर से बेहतर वकीलों को जिम्मेदारी देनी होगी। शिष्टमंडल को अखिलेश यादव ने पूरा कानूनी सहयोग देने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में पत्रकार फरहान, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष शकील अहमद, बिजनौर के पूर्व सपा जिलाध्यक्ष शाहिद अली, गोरखपुर के पूर्व सपा प्रत्याशी जफर अमीन ‘डक्कू ‘, रायबरेली के पूर्व सपा प्रत्याशी राफे राणा, नफीसुल हसन, सुहेल अय्यूब, असलम परवेज, महबूब अजीज, आरिफ, कारी अब्दुल रसूल, सरफराज बली खां, सैफ अली, खुदादाद खान, सैयद आबिद अली, मुइस अहमद, अनवर अली खान, सलीम अहमद खान, तारिक अहमद, मोहम्मद अजह, सरताज अली खान, मोहम्मद उमर, रफीकुल इस्लाम, सरताज आलम और शाहरुख खान सहित तमाम अहम लोग मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)