बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने बिल्सी में रोड शो निकाला। रोड शो गांधी पार्क से शुरू हुआ और बालाजी चचौराहा, बम्बा चौराहा, थाना मोड़ होते हुए अम्बियापुर चौराहे पर जाकर थमा। रोड शो में हजारों की संख्या में सपा-बसपा कार्यकर्ता व आम जनता मौजूद रहे, इसके अलावा धर्मेन्द्र यादव का भव्य स्वागत कर फईम उद्दीन और फैजान आजाद ने शक्ति का प्रदर्शन किया, वहीं कायस्थ सभा फ्लॉप होने से आयोजकों की फजीहत हो गई।
बरेली जिले में स्थित देवचरा में धर्मेन्द्र यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की संयुक्त रैली में सम्मिलित होकर लौटे तो, सीधे बिल्सी पहुंचे, जहाँ रोड शो में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये सपा सांसद व गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि देश व प्रदेश के दलित, शोषित, पीड़ित व अल्पसंख्यक समाज की समानता व न्याय के लिये दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने महागठबंधन किया है, इससे समाज का हर वर्ग पूरी तरह से उत्साहित है तथा भाजपा की जन-विरोधी नीतियों से त्रस्त होकर महागठबंधन की मदद से भाजपा का पूरी तरह से सफाया करने के लिये तैयार है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में भाजपा का जनाधार पूरी तरह से समाप्त हो चुका है, जिसके फलस्वरूप भाजपा नेता विशेष कर प्रदेश सरकार के मुखिया सार्वजनिक मंचो से अनर्गल बयानवाजी कर रहे है, जिस प्रदेश के मुखिया की संकुचित मानसिकता होगी, उस प्रदेश का विकास असम्भव है। पूरे प्रदेश में महागठबंधन के प्रत्याशी सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड रहे हैं, जिससे चुनाव के पश्चात सत्ता परिवर्तन होगा व देश को नया प्रधान मंत्री मिलेगा।
उन्होंने कहा कि बदायूं जनपद की दो विधानसभायें शेखूपुर, व दातागंज मेरे संसदीय क्षेत्र में नहीं है, फिर भी बदायूं लोकसभा क्षेत्र की भांति ही इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में स्कूल, सड़कें, अस्पताल व पुल बनवाये गये हैं। भविष्य में जब केन्द्र में महागठबंधन की सरकार होगी तब, वरीयता के आधार पर शीघ्र अति शीघ्र बदायूं जनपद को विकसित जनपद बनाने के लिये केन्द्र के खजाने का मुंह बदायूं दिशा के लिये खोल दिया जायेगा।
इस मौके पर पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक मुशर्रत अली उर्फ हाजी विट्टन, उदयवीर शाक्य, हाजी अजमल, मुवीन फरीदी, रंजीत वार्ष्णेय उर्फ सिक्की, मांगेराम कश्यप, रईस अहमद, रविन्द्र शाक्य, अवधेश यादव, देवेन्द्र गौतम, ठा. विनोद सिंह, किशोरी लाल शाक्य, तीरथ प्रसाद शाक्य आदि सहित हजारों सपा-बसपा कार्यकर्ता व आम जनता मौजूद रहे।
इधर बीती रात एक निजी मैरिज हॉल में अलापुर निवासी सपा नेता फईम उद्दीन और फैजान आजाद ने सांसद धर्मेन्द्र यादव के समर्थन में से विशाल जनसभा का आयोजन किया। भव्य स्वागत से गद्गद धर्मेन्द्र यादव ने फैजान आजाद का आभार जताते हुए कहा कि बदायूं समाजवादियों का जिला रहा हैं, बदायूँ से हमारा रिश्ता अटूट रिश्ता हैं, जो कभी खत्म होने वाला नही हैं, हमारा जन्म भले ही सैफई में हुआ हो पर, बदायूँ के लोगों ने सैफई के लोगों से ज्यादा प्यार और स्नेह दिया है, इस दौरान धर्मेन्द्र यादव ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला।
इस दौरान पूर्व विधायक हाजी मुस्लिम खाँ, पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद, पूर्व मंत्री साधना मिश्रा, फखरे अहमद शोबी, आयोजक समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव फैजान आजाद ने भी जनसभा को संबोधित किया। सभा में हेमेन्द्र गौतम, बाबर मियाँ, उमर कुरैशी, वाहिद खाँ, गय्यूर अहमद उस्मानी, हाजी अजमल खाँ, बलवीर सिंह यादव, फरहत अली, मोतशाम सिद्दीकी, मोहम्मद मियां, सुरैय्या हैदर, पूजा यादव, पारस नाथ यादव, इमराना, हारुन खाँ, सोहेल सिद्दीकी, पम्मी खाँ, सलीम, नईम, अशरफ पीरजी, भूरे पीरजी, आजम चौधरी, गुड्डू गाजी, नदीम खाँ, हाफिज निजाम उद्दीन, समर खाँ, विश्राम सिह यादव, निखिल यादव, अमित गुप्ता, अकरम खाँ, आजाद सिद्दीकी, मेराज चौधरी, इन्तखाब सिद्दीकी, इरफान, जाहिद, सुरेश, शहंशाह, जमशेद, शाकिर, महफूज खाँ, रहीस अहमद, सादिक अलापुरी, समर बदायूँनी, खालिद नदीम, सैफी बदायूँनी, रौनक राही, वासिफ हुसैन लाला और आमिर अंसारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा कायस्थ समाज के सम्मेलन में भीड़ न जुट पाई, जिससे आयोजक और सपा नेता मायूस नजर आये। सम्मेलन फ्लॉप होने से आयोजकों की समाजवादी पार्टी में जमकर फजीहत हो रही हो।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)