बदायूं लोकसभा से समाजवादी पार्टी के निवर्तमान सांसद धर्मेन्द्र यादव के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। धर्मेन्द्र यादव ने भारतीय जनता पार्टी की नव-निर्वाचित सांसद को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि वे अब क्षेत्र का विकास करायें, उन्हें खुशी होगी।
धर्मेन्द्र यादव ने अपने आवास पर प्रेसवार्ता आयोजित की, जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव सम्पन्न हो चुका है। चुनाव के नतीजे सबके सामने हैं। समाजवादी पार्टी जनता के निर्णय को सहर्ष स्वीकार करती है। उन्होंने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी व रालोद के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुये कहा कि जिन विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करते हुये समाजवादी पार्टी का चुनाव लड़ाया, उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने दावा किया कि संसदीय प्रक्रियाओं तथा सांसद निधि के अलावा जितनी तन्मयता व मेहनत से पिछले 10 वर्षों से काम किया है, भविष्य में उससे अधिक क्षमता के साथ सेवा करता रहूँगा। 10 वर्ष के कार्यकाल में जो भी कमी रह गयी थी, उसको पूरा करने का प्रयास करूँगा। बदायूं लोकसभा क्षेत्र की नव-निर्वाचित सांसद को बधाई दी और कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि बदायूं के विकास व जनता की भलाई के लिए जितने कार्य उन्होंने किये, उससे अधिक जनता की भलाई का काम करेंगी।
धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि बदायूं क्षेत्र का विकास उनके लिए सर्वोपरि है। 492000 से अधिक वोट भले ही जीत में परिवर्तित नहीं हो पाये हैं परन्तु, उनकी सेवा व सम्मान में कभी भी कोई कमी आने नहीं दी जायेगी। उन्होंने मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, मायावती और रालोद के शीर्ष नेतृत्व को जनसभा करने और समर्थन देने पर धन्यवाद दिया।
उन्होंने आरोप दोहराते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र बिल्सी में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व में 188248 वोट पड़ने का प्रपत्र दिया गया था परन्तु, मतगणना के पश्चात् जो प्रपत्र दिया गया, उसमें 196110 वोट दर्शाए गये हैं, इससे स्पष्ट होता है कि लगभग 8000 वोट भाजपा प्रत्याशी के खाते में एक षड्यंत्र के तहत बढ़ा दिए हैं, जिसकी लिखित शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी को की गयी है तथा भविष्य में अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई भी की जायेगी, इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री व विधायक ओमकार सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, अजय कुमार वर्मा, गुलाम मोहम्मद, मांगेराम कश्यप और मीडिया प्रभारी प्रभात अग्रवाल मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)