बदायूं लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं, वहीं जीत के लिए धर्म का भी सहारा लेने लगे हैं। आध्यात्मिक शक्तियों से भी आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। धर्मेन्द्र यादव ने बड़े सरकार की दरगाह पर जाकर चादर चढ़ाई, वहीं उनके एक समर्थक ने उनकी जीत के लिए रुद्राभिषेक भी किया।
पढ़ें: वहाबी होने के साथ पाखंडी भी हैं पूर्व सांसद सलीम इकबाल शेरवानी
राजनीति अलग दौर से गुजर रही है। हर कोई मंदिर-मंदिर भटकता नजर आ रहा है और स्वयं को बड़ा हिंदू सिद्ध करने में जुटा दिख रहा है। भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य बौद्ध धर्म की प्रचारक हैं, वे दीक्षा समारोह आयोजित करने की प्रेरणा देती हैं, ऐसी संघमित्रा मौर्य प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार बदायूं आईं तो, उन्हें भी मंदिर जाना उचित लगा और जोर-शोर से उन्होंने रुद्राभिषेक किया।
पढ़ें: सूअर, कुत्ता, गधा, उल्लू तक को सम्मान, शूद्र को नहीं: मौर्य
कांग्रेस प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी आध्यात्मिक शक्ति का सहारा लेने की जगह सीधे जनता के पास जा रहे हैं लेकिन, धर्मेन्द्र यादव जनता के साथ अध्यात्मिक शक्ति से भी आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं, वे देर रात विश्व प्रसिद्ध बड़े सरकार की दरगाह पर पहुंचे और फिर वहां समर्थकों के साथ चादर चढ़ाई, इस दौरान दरगाह के सज्जादा नशीन अशरफ पीर जी, भूरे पीर जी ने धर्मेंद्र यादव को पगड़ी बांधी और उनकी जीत के लिए दुआ की, इस अवसर पर बूथ प्रभारी व पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद, फखरे अहमद शोबी, डॉ. शकील अहमद, जिला सचिव फरहत अली, अवधेश यादव, ओमवीर सिंह यादव, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मोतशाम सिद्दीकी, यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव मोहम्मद मियां, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव फैजान आजाद, हारून खान, सोहेल सिद्दीकी, आमिर सुल्तानी, स्वाले चौधरी, तनवीर हसन खां, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद अंसारी, राहिल खान, फैसल अंसारी और याकूब कुरैशी मौजूद रहे।
पढ़ें: मैनपुरी में सपा सरकार और बूथ कैप्चरिंग के कारण हारी थी: संघमित्रा
उधर धर्मेन्द्र यादव के युवा समर्थक एडवोकेट अभिषेक उपाध्याय ने धर्मेन्द्र यादव की जीत के लिए बीती रात रुद्राभिषेक किया। अभिषेक का कहना है कि धर्मेन्द्र यादव की जीत धर्मेन्द्र यादव से ज्यादा जरूरी बदायूं को है। बदायूं देश के विकसित जिलों में गिना जाये, इस सपने को धर्मेन्द्र यादव ही पूरा कर सकते हैं, इसीलिए उनकी जीत के लिए उसने रुद्राभिषेक किया।
गुरुवार को धर्मेन्द्र यादव गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र में रहे, उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला, इस दौरान पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह, डीके यादव, अमित यादव, अखिलेश यादव, रामू यादव, वीरपाल सिंह, मुजफ्फर अली, मुकेश यादव, पुष्पेंद्र कुमार, टीटू यादव, बबलू यादव, रामौतार, शरद, पप्पू, लल्लन, सुधीर, कमरुद्दीन, तेजपाल और हरनाम मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)