बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव शनिवार को बारिश की परवाह किये बिना अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आ गये। दिल्ली से आते हुए सांसद ने सर्व प्रथम गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र में पड़ाव डाला और शोषितों, कार्यकर्ताओं व समर्थकों से मिले, उनकी समस्याओं को सुना एवं सांत्वना दी।
सांसद ग्राम पाठकपुर पहुंचे, जहां गैंगरेप के बाद जलाकर मार दी गयी महिला के घर पहुंचे, पति से घटना के संबंध में जानकारी ली। सांसद ने कहा आपको हम कोई तकलीफ नहीं होने देंगे, न्याय दिलवायेंगे और हर संभव मदद करेंगे। सांसद ने घर की पीड़ित महिलाओं का भी हाल-चाल लिया, इसी बीच सांसद से विपक्षी परिवार की महिलायें भी मिलीं और उन्होंने अपनी सफाई दी कि हमारे बेटे बेकसूर हैं, इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव, पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव, युवा नेता अमित यादव, रामू यादव, चरन सिंह, ओमपाल और बबलू यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
इसके बाद सांसद बिल्सी विधान सभा क्षेत्र के गाँव कोल्हाई पहुंचे, जहाँ रूमा देवी अहिवरन सिंह इंटर कॉलेज का उद्घाटन किया, यहाँ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) की साढ़े तीन साल की सरकार तथा अखिलेश यादव की पांच साल की सरकार में जितने विकास कार्य हुए, उतने आजादी से अब तक नहीं हुए। जिले भर में शिक्षा के क्षेत्र में पिछली समाजवादी पार्टी की सरकारों में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए, जिसके अन्तर्गत मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, माॅडल स्कूल तथा कन्या डिग्री कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थाओं की स्थापना हुई, जिसके फलस्वरूप समाज के बुद्धिजीवी वर्ग ने जागृत होकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दिया परन्तु, केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद से बदायूं समेत पूरे प्रदेश में विकास का पहिया रूक गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं के झूठ को अच्छी तरह से समझ चुकी है तथा जनता के बीच केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों के प्रति अंसतोष बढ़ता जा रहा है, इसी का परिणाम है की फूलपुर, गोरखपुर तथा कैराना में जनता ने समाजवादी पार्टी को भरपूर समर्थन दिया तथा भविष्य में आने वाले लोकसभा चुनाव में भी जनता इन्हें सबक सिखाने का कार्य करेगी।
सांसद का काफिला ग्राम जरसैनी, भोजपुर, निजामपुर, शहजादनगर, सिरसौली, अब्दुल्लागंज भी पहुंचा, इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री व सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक मुस्लिम खां, हिमांशु यादव, किशोरी लाल शाक्य, उदयवीर शाक्य, राहुल यादव, रंजीत वार्ष्णेय, अवधेश यादव, विपिन यादव, भावेश यादव, सौरभ सक्सेना, टेकचन्द्र यादव, रामप्रवेश यादव, प्रदीप गुप्ता, रवेन्द्र शाक्य, चरन सिंह, प्रेमपाल यादव, रामेश्वर शाक्य, टिंकू शाक्य, रहीस अहमद, पान सिंह, वीरपाल यादव, वीपी यादव और प्रभात अग्रवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)