श्रेष्ठ सांसद अवॉर्ड पाकर झूम उठे समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव

श्रेष्ठ सांसद अवॉर्ड पाकर झूम उठे समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित किये गये समारोह में श्रेष्ठ युवा सांसद का सम्मान दिया गया। मेहनत का फल पाकर धर्मेन्द्र यादव झूम उठे, उन्हें लोकसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि, प्रदेश और देश भर से बधाईयाँ दी जा रही हैं।

सांसद धर्मेन्द्र को श्रेष्ठ सांसद अवॉर्ड- 2019 केंद्रीय मंत्री गिरिराज किशोर, सुरेश प्रभु व मनोज सिन्हा के हाथों मिला। धर्मेन्द्र यादव को जोश से परिपूर्ण युवा सांसद, सामाजिक सरोकारों पर गंभीरता से बात रखने, लोकप्रिय, जनता से आत्मीय रिश्ता बनाने, प्रभावशाली छवि, पारदर्शी कार्यशैली, सामाजिक सहभागिता, सदन में उपस्थिति एवं बहस में भागीदारी सहित अन्य कई प्रमुख मानकों के आधार पर चुना गया। अवार्ड पाकर सांसद धर्मेन्द्र यादव और उनके समर्थक झूम रहे हैं।

पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव ने कहा कि सांसद धर्मेन्द्र यादव को मिला अवार्ड बदायूं के प्रत्येक व्यक्ति के लिए गर्व की बात है। डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में सभी जानते हैं कि हमारे सांसद जुझारू हैं, वे विकास के अलावा कुछ और सोचते ही नहीं हैं। यह अवार्ड उनके मूल्यों को और ऊपर स्थापित करता है पर, उनके कार्यों को तो भाजपा के विधायकों का समूह ही प्रमाणित कर चुका है, वे निर्वादित एक मात्र ऐसे नेता हैं, जिनकी बुराई निजी तौर पर कोई नहीं कर सकता।

बता दें कि धर्मेन्द्र यादव पहली बार मैनपुरी से सांसद चुने गये थे एवं दो बार से बदायूं लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं, वे मोदी लहर में भी प्रचंड बहुमत से विजयी हुए थे। यह भी बता दें कि उक्त अवार्ड एक मैगजीन द्वारा दिया गया है। विभिन्न मानकों के आधार पर अन्य सांसदों को भी समारोह में सम्मानित किया गया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply