बदायूं लोकसभा क्षेत्र में प्रांतीय आह्वान पर समाजवादी पार्टी ने मंहगाई, भ्रष्टाचार, कानून अव्यवस्था, किसान उत्पीड़न सहित अन्य तमाम जन-समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बिल्सी तहसील क्षेत्र में आयोजित किये गये धरना प्रदर्शन में समाजावदी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सरकार पर जोरदार हमला।
सपा कार्यकर्ताओं व जन-समूह को सम्बोधित करते हुये धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा का सबका साथ, सबका विकास का नारा खोखला साबित हुआ है। लोकसभा चुनाव में जनता को गुमराह करके पुनः सरकार बनाने के बाद पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, बिजली, खाद आदि के दामों में वृद्धि कर किसान, बेरोजगार, व्यापारी, अल्संख्यक, दलित व पिछड़े सहित समाज के हर वर्ग की कमर तोड़ने का काम किया है। रोजगार देने का झूठा वादा कर के हजारों युवाओं को निजी कम्पनियों ने बेरोजगार कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों को निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया एवं शुल्क प्रति पूर्ति की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, अपराधों में वृद्धि हो रही है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व एक वर्ग विशेष के लोगों को निशाना बनाकर शासन-प्रशासन कार्यवाही कर रहा है। भ्रष्टाचार इस भ्रष्टतंत्र में व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता के हितों की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतर चुके हैं, यदि शीघ्र ही इस भयंकर परिस्थिति पर काबू नहीं किया तो, समाजवादी पार्टी और बड़ा संघर्ष करेगी। अध्यक्षता विमल कृष्ण अग्रवाल ने की, इस दौरान उदयवीर सिंह शाक्य, सुरेश पाल सिंह तोमर, किशोरी लाल शाक्य, रजनीश गुप्ता, रंजीत वार्ष्णेय, प्रदीप गुप्ता, चन्द्रपाल शाक्य, रामेश्वर शाक्य, रहीस अहमद, राम प्रवेश यादव, मित्रपाल सिंह, नईम, अवधेश यादव, विपिन यादव, रवेन्द्र शाक्य, विमल सागर, प्रशान्त यादव, प्रेमपाल यादव, सोवरन सिह, इरशाद, सरताल अल्वी, फैजान राईन, राजू सागर, जितेन्द्र यादव, मुनेन्द्र यादव, ध्रुव कुमार, वीपी यादव, फहीम, अमित मथुरिया, सर्वेश कुमार, ललित गिरि, सुनील यादव, अदनाम और टिंकू शाक्य, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सदर तहसील पर अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक आशीष यादव ने कहा कि पड़ोस के प्रदेश दिल्ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली आम जनता को मिल रही है परन्तु, उ0प्र0 में इतनी की बिजली के उपभोग के लिए लगभग 2500 रूपये का भुगतान करना पड़ रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अब तक सपा सरकार के शिलान्यास का शिलान्यास तथा उद्घाटन का उद्घाटन करते आ रहे हैं। यूपी- 100 की गाड़ियाँ डीजल के अभाव में खड़ी हुई हैं। चुनाव से पूर्व किये गये मीठे वादों में से कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया गया अपितु, इस प्रकार की परिस्थितियां पैदा कर दी गयी हैं कि उप्र का आम जन-मानस ब-मुश्किल जीने को ही विकास समझ रहा है।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना यासीन उस्मानी, फखरे अहमद शोबी, ओमवीर सिंह, अशोक यादव, फरहत अली, जमीर खां, मधु सक्सेना, सलीम अहमद, अहमद परवेज, स्वाले चौधरी, देवेन्द्र यादव, मो. मियां, मोतशाम सिद्दीकी, सगीर अली, गुलफाम सिंह यादव, गौरव यादव, विमल शंखधार, आमिर सुल्तानी, मो. रफीक, खालिद रजा, सुभाष यादव, जहांगीर खां, त्यागी सिंह राजपूत, राजीव राज, तनवीर हसन खां, कैफी जैदी, याकूव खां, सुहेल सिद्दीकी, जीतेश एन. लाल, राजवीर सिंह, पुष्पेन्द्र यादव, हीरालाल, मो. जावेद, सोनू गुप्ता, राजपाल शर्मा, असलम, शोहराव, किशनवीर और प्रभात अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
दातागंज में पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, अवनीश यादव की उपस्थिति में मुख्य अतिथि सुरेश पाल सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा नेताओं ने चुनाव से पूर्व झूठे व लुभाउने वादे कर के केन्द्र व प्रदेश में सरकार बना ली परन्तु, उनके वह सभी वादे चुनावी जुमले साबित हुये हैं, समाज का हर वर्ग भाजपा सरकारों की जन-विरोधी नीतियों से त्रस्त है। शीघ्र ही सड़कों पर उतकर आम जनता की हितों की सुरक्षा के लिए चक्का जाम किया जायेगा, इस दौरान मुजाहिद हुसैन, इश्हाक, कालीचरन यादव, सुरेन्द्र पाल सिंह, सतीश यादव, माहेश्वरी देवी, मो. युनिस, सुखपाल सिंह, शेर सिंह कश्यप, छोटू मंसूरी, वाहिद अंसारी, मुवीन अंसारी बब्लू सैफी, सुरभीत यादव, नरेन्द्र दिवाकर, नरोत्तम कश्यप, बहोरन कश्यप, कान्ता कश्यप और सुखपाल भारती सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सहसवान, बिसौली और गुन्नौर तहसील क्षेत्र में भी सपाईयों ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला, इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री व विधायक ओमकार सिंह यादव, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव, शानू चौधरी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव, पूर्व विधायक राजेश यादव, लड्डन मियां, अमित यादव सहित तमाम नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। सपाईयों ने राष्ट्रपति के नाम सभी जगह ज्ञापन भी दिया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)