बदायूं लोकसभा क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य की चिंता धर्मेन्द्र यादव को आज भी है। सांसद नहीं हैं, इसलिए धर्मेन्द्र यादव से आज कोई सवाल नहीं कर सकता, इसके बावजूद वे स्वयं ही जनता के प्रति अपना न सिर्फ दायित्व समझ रहे हैं बल्कि, गंभीरता से निभाने का प्रयास भी करते नजर आ रहे हैं।
जी हाँ, समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव के प्रयास से विधान परिषद सदस्य वसीम बरेलवी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए 25 लाख रूपये, रामवृक्ष सिंह यादव ने 10 लाख रूपये प्रस्तावित किये हैं, वहीं गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र के लिए विधान परिषद सदस्य परवेज महबूब अली ने 5 लाख रूपये, सांसद जावेद अली खान ने 10 लाख रूपये एवं सांसद रविवर्मा ने भी 10 लाख रूपये प्रस्तावित किये हैं। कोरोना वायरस से देश के साथ बदायूं लोकसभा क्षेत्र की जनता भी जूझ रही है, जिससे बचाव में अपनी भूमिका तय करते धर्मेन्द्र यादव ने पहल कर धनराशि देने का पार्टी के नेताओं से आग्रह किया था, इनमें 35 लाख रूपये राजकीय मेडिकल कॉलेज को और 25 लाख रूपये गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र को जायेंगे।
समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव रविवार को ही 10 लाख रूपये देने का प्रस्ताव दे चुके हैं। समाजवादी पार्टी की ओर से अब तक 60 लाख रूपये प्रस्तावित किये जा चुके हैं। बता दें कि धर्मेन्द्र यादव सांसद न रहते हुए भी लोकसभा क्षेत्र से न सिर्फ हर पल जुड़े रहते हैं बल्कि, आम जनता के हर दुःख में शामिल होने को तत्पर रहते हैं। पिछले दिनों हवालात में ब्रजपाल शाक्य की मृत्यु हुई थी, उसके परिजनों को भी 50 हजार रूपये की मदद दी थी एवं उसकी मौत को देश व्यापी आंदोलन बना दिया था।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)