बदायूं लोकसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र खरीदने और बेचने का क्रम निरंतर जारी है। कांग्रेस के प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी नामांकन पत्र जमा कर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य 2 अप्रैल को और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव 3 अप्रैल को नामांकन पत्र जमा करेंगे।
कार्यालय प्रभारी आशीष शाक्य ने बताया भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य 2 अप्रैल को नामांकन पत्र जमा करेंगी, इससे पहले एक निजी लॉन में जनसभा आयोजित की जायेगी। जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी दुष्यंत गौतम मौजूद रहेंगे, साथ ही संघमित्रा मौर्य के पिता और कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहेंगे। जनसभा स्थल से प्रत्याशी पैदल चल कर कचहरी पहुंचेंगी और फिर नामांकन पत्र जमा करेंगी। यह भी बता दें कि चित्रांश समाज को प्रभावित करने के उद्देश्य से दुष्यंत गौतम जितेन्द्र सक्सेना के आवास पर जायेंगे और वहीं रात्रि भोज करेंगे। जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता और जिला मंत्री अंकित मौर्य ने समर्थकों से सभा स्थल पर पहुंचने का आह्वान किया है।
उधर धर्मेन्द्र यादव के मीडिया प्रभारी प्रभात अग्रवाल ने बताया कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल 2 अप्रैल को बबराला व सहसवान होते हुए बदायूं पहुंचेंगे, वे रात्रि विश्राम करेंगे और फिर 3 अप्रैल को प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के नामांकन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, इससे पहले इस्लामियां इंटर कॉलेज के प्रांगण में जनसभा आयोजित की जायेगी। जिलाध्यक्ष आशीष यादव व पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक ओमकार सिंह यादव ने समर्थकों से जनसभा में पहुंचने की अपील की है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)