बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने शनिवार को रोड शो आयोजित किया। बदायूं शहर के साथ उझानी में धर्मेन्द्र यादव के नाम से चप्पा-चप्पा गूँज उठा। जय-जयकार के बीच धर्मेन्द्र यादव के ऊपर फूलों की अनवरत वर्ष होती रही। जोशीले कार्यकर्ताओं के बीच धर्मेन्द्र यादव उत्साहित नजर आये।
धर्मेन्द्र यादव का रोड शो शम्शी लाॅन से शुरू हुआ, लालपुल, जामा मस्जिद चौराहा, मीराजी की चौकी, पथिक चौक, टिकटगंज चौराह, हलवाई चौक, बड़ा बाजार, खैराती चौक, छः सड़का, गांधी ग्राउन्ड, शिव मन्दिर चौराहा और लावेला चौक होते हुए डॉ. अम्बेडकर पार्क पर आकर थमा।
हलवाई चौक पर स्थापित लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर धर्मेन्द्र यादव ने माल्यार्पण किया। जामा मस्जिद चौराहे पर लोहिया वाहिनी के प्रांतीय सचिव फैजान आजाद ने सैकड़ों लोगों के साथ धर्मेन्द्र यादव का स्वागत किया, इसके अलावा नारों के बीच जामा मस्जिद पर 151 मीटर की पगड़ी पहनाई गई।
अम्बेडकर पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि सपा-बसपा द्वारा निकाले गये रोड शो में आम जनता का अपार समर्थन मिल रहा है, छात्र, नौजवान, किसान, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक तथा व्यापारी सहित समाज के हर वर्ग ने सपा-बसपा गठबंधन को स्वीकार कर लिया है। समाज का हर वर्ग भाजपा की केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की जन-विरोधी नीतियों व उनके नेताओं की जुमलेवाजी से परेशान हो चुका है तथा महागठबंधन की ओर इस आशा व उम्मीद के साथ खड़ा है कि गठबंधन भाजपा को केन्द्र की गद्दी से हटायेगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग अपने आपको एक-दूसरे से बड़ा गुंडा बताने में पीछे नहीं हट रहे हैं तथा अपने कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन बूथ कैप्चरिंग करने के लिये प्रेरित कर रहे हैं। बदायूं की जनता का यह इतिहास है की पहले भी गुंडे-माफियाओं को नकार चुकी है और पूर्व की भांति ही इस बार भी उन्हें बदायूं से भगाकर ही दम लेगी।
रोड शो में सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, समाजवादी अल्पसंख्या सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन उस्मानी, पूर्व विधायक मुस्लिम खां, पूर्व राज्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह दद्दा, प्रेमपाल सिंह यादव, फखरे अहमद शोबी, काजी रिजवान, क्रान्ती कुमार, संग्राम सिंह यादव, हिमांशु यादव, वसीम अहमद अंसारी, स्वाले चौधरी, राजू यादव, इमराना, सलीम अहमद, ओमवीर सिंह, अशोक यादव, रामवीर सिंह, राहुल यादव, सोहेल सिद्दीकी, डॉ. शकील अंसारी, फैजाना आजाद, आमिर सुल्तानी, गौरव यादव, खालिद रजा, ध्रुव देव गुप्ता, नवनीत गुप्ता, डीके यादव, विपिन यादव, अवधेश यादव, नीरज राजपूत, अनिल गोस्वामी और प्रभात अग्रवाल सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)