बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने प्रचार अभियान समाप्त होने से पहले क्षेत्र को मथ दिया। रविवार को धर्मेन्द्र यादव ने तमाम स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया एवं भ्रमण व रोड शो कर आम जनता के मन में बसने का प्रयास किया।
धर्मेन्द्र यादव ने बदायूं, गुन्नौर और सहसवान क्षेत्र में ताबड़तोड़ सभाओं को संबोधित किया एवं सहसवान में रोड शो किया, इस दौरान धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने पिछले 5 सालों में छात्र, नौजवान, किसान, व्यापारी, दलित, शोषित, और अल्पसंख्यक सहित समाज के हर वर्ग को छला है, अच्छे दिन का नारा देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 साल तक देश को बहकाने का कार्य किया है, खाद व बिजली के अभाव में किसानों का खेती कर पाना मुश्किल हो गया है, फसल सूख रही है, परिणाम स्वरूप देश और प्रदेश का किसान आत्म हत्या करने को मजबूर हो रहा है।
उन्होंने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। जीएसटी और नोटबंदी के कारण व्यापार ठप है, जिससे व्यापारी भी परेशान है, देश के लगभग 36 हजार व्यापारी देश छोड़ कर चले गए, कर्मचारी व अधिकारी प्रदेश व देश सरकार की नीतियों से परेशान हैं, युवाओं को रोजगार के नाम पर पकौड़ा बेचने की सलाह दी जा रही है। 2019 में यदि दोबारा भाजपा की सरकार बनती है तो, डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान के स्थान पर नरेंद्र मोदी, अमित शाह तथा मोहन भागवत का संविधान लागू हो जाएगा। लोकतंत्र की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के शीर्ष नेताओं ने महागठबंधन बनाया है, आने वाले समय में महागठबंधन के बिना केंद्र में सरकार बनना असंभव है, जल्दी देश को नया प्रधानमंत्री मिलेगा, प्रदेश की जनता पूरी तरह से महागठबंधन के साथ है।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन उस्मानी, सहसवान के विधायक ओमकार सिंह यादव, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव, रामेश्वर शाक्य, अकमल खान चमन, बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र गौतम, नरोत्तम सिंह, स्वाले चौधरी, राजू यादव, अमित यादव, नवाब सिंह, विजेंद्र सिंह, सुनील कुमार बिल्ला, शोएब नकवी, दुर्गेश यादव और मांगेराम कश्यप सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)