बदायूं शहर में आचार संहिता का जमकर उल्लंघन होता नजर आ रहा है। फिलहाल समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का वीडियो सामने आया है, जो रात में अनुमति के बिना नुक्कड़ सभा आयोजित करते नजर आ रहे हैं। सभा में उपस्थित सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए वोट भी मांगे जा रहे हैं।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जालंधरी सराय में स्थित मुख्य चौराहे पर देर रात जिला सचिव सलीम अहमद द्वारा नुक्कड़ सभा आयोजित की गई, जिसमें हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए फखरे अहमद शोबी का स्वागत किया गया। संवेदनशील क्षेत्र में अनुमति के बिना समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव के लिए वोट भी मांगे गये, इस दौरान पुलिस दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही थी। सवाल उठता है कि अगर, शांति व्यवस्था भंग हो जाती तो, उसका जिम्मेदार कौन होता?
नुक्कड़ सभा में समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यासीन उस्मानी, जिला सचिव सलीम अहमद, जिले के बूथ प्रभारी मेरठ के पूर्व विधायक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। संचालन आमिर सुल्तानी ने किया। सदर कोतवाल ओमकार सिंह ने बताया कि सभा की अनुमति नहीं ली गई थी और उनके संज्ञान में सभा का आयोजित किया जाना भी नहीं हैं, वे जाँच करायेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)