धर्मेन्द्र यादव के साथ खड़े नजर आये परिजन, आबिद रजा रहे अनुपस्थित

धर्मेन्द्र यादव के साथ खड़े नजर आये परिजन, आबिद रजा रहे अनुपस्थित

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव का मनोबल बढ़ाने के लिए परिवार के तमाम लोग आकर साथ खड़े हो गये। जिले के साथ प्रदेश भर से तमाम प्रमुख लोग नेता आये और जनसभा में भी रिकॉर्ड भीड़ आई, जिसे देख कर हर समाजवादी नेता और कार्यकर्ता गदगद नजर आ रहा था, इस सबके बीच आबिद रजा की अनुपस्थिति की चर्चा भी जमकर की जा रही थी।

पढ़ें: कद्दावर नेता आबिद रजा के मौन धारण करने से असमंजस में हैं समर्थक

धर्मेन्द्र यादव का नामांकन पत्र जमा कराने समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव व राज्य सभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव, मैनुपरी के सांसद तेज प्रताप यादव, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, सांसद धर्मेन्द्र यादव के पिता अभयराम यादव, लखनऊ टीले वाली मस्जिद के इमाम, विधायक ओमकार सिंह यादव, असमौली की विधायक पिंकी यादव, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना यासीन उस्मानी, जिला महासचिव सुरेशपाल सिंह, बसपा के मण्डल जोन कोर्डिनेटर जयपाल सिंह, बसपा जिलाध्यक्ष लाखन सिंह, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव, रालोद जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष नीरज राय, पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह, समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव अनुराग यादव, विधायक संग्राम सिंह यादव, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, जिले के बूथ प्रभारी गुलाम मोहम्मद, विशाल वर्मा, फकीर चन्द्र नागर, मागे राम कश्यप, अमित यादव और चेतना सिंह सहित तमाम प्रमुख लोग मौजूद रहे, साथ ही इस्लामियां इंटर कॉलेज के परिसर में विशाल जनसमूह उमड़ आया।

परिवार के वरिष्ठ और कनिष्ठ सदस्यों के बीच धर्मेन्द्र यादव की जमकर वाह-वाह हो रही थी, फिर भी आबिद रजा के न होने की चर्चा लगातार होती रही। जनसभा स्थल पर लोग एक-दूसरे से पूछते नजर आ रहे थे कि आबिद रजा हैं या, नहीं और नहीं हैं तो, क्यों नहीं हैं, इन सवालों के जवाब किसी के पास नहीं थे।

गौतम संदेश ने मंगलवार को ही स्पष्ट कर दिया था कि आबिद रजा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह में उपस्थित नहीं रहेंगे, वे मंगलवार को आजम खान के नामांकन समारोह में शामिल होने रामपुर चले गये थे, जिससे लोगों को लगा कि बुधवार को वे नामांकन समारोह में मौजूद रहेंगे पर, वे नहीं आये, जिससे एक बार फिर कई तरह की बातें फैलने लगी हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply