बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव की पीछे कोई चाहे जितनी आलोचना करे पर, सामने आते ही वह पानी-पानी हो जाता है। असंतुष्टों का भी वही हाल हुआ। असंख्य शर्तों की बात करने वाले असंतुष्ट गुट ने धर्मेन्द्र यादव के सामने आकर हथियार डाल दिए, अब सब चुनाव में जुट गये हैं।
पढ़ें: धर्मेन्द्र यादव के चहेतों ने बनाई दूरी, प्रचार को मिली गाड़ियाँ लौटाईं
धर्मेन्द्र यादव और आबिद रजा के बीच हुए समझौते के चलते सपा के मुस्लिम नेताओं ने खुद को अलग कर लिया था। असंतुष्ट गुट ने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. यासीन उस्मानी के आवास पर पहुँच कर बैठक भी की थी, जिसमें रोष प्रकट किया था। यासीन उस्मानी असंतुष्टों के साथ इसलिए खड़े हो गये थे कि उनका पद न चला जाये। अगले दिन यासीन उस्मानी को धर्मेन्द्र यादव अखिलेश यादव से मिलवाये लाये तो, वे चहक गये पर, असंतुष्टों की बात नहीं की, जिससे वे प्रचार अभियान में शामिल नहीं हुए।
पढ़ें: धर्मेन्द्र यादव से आहत हैं सपा नेता, नहीं करेंगे स्वाभिमान से समझौता
फजीहत होती देख यासीन उस्मानी ने देर रात असंतुष्टों को बुलाया, जहाँ धर्मेन्द्र यादव भी पहुंच गये, उनके आते ही सब खुश हो गये। रात दो बजे तक चली बैठक में प्रभारी पूर्व विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव फैजान आजाद, दरगाह छोटे-बड़े सरकार के सज्जादानशीन अशरफ पीर जी, भूरे पीर जी, जिला सचिव सलीम अहमद, सांसद प्रतिनिधि जिला सचिव फरहत अली, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मोतशाम सिद्दीकी, प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड मोहम्मद मियां, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव आमिर सुल्तानी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष स्वाले चौधरी, गुड्डू गाजी, मजहर हमीदी, अनस आफताब, मजहर उद्दीन, तहव्वर बदायूंनी, डॉ. जाहिद हुसैन, समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष रिजवान गाजी, यूथ ब्रिगेड के जिला उपाध्यक्ष शानू चौधरी, जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा शबाब चौधरी, जिला सचिव अल्पसंख्यक सभा साजिद अली, जिला सचिव यूथ ब्रिगेड जहांगीर खान, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा सगीर अली खान, सपा कार्यकर्ता जाबिर खान, आरिफ फरीदी, शाकिर, साबिर अली, नेता जी, पप्पू गद्दी, तस्लीम, जिला उपाध्यक्ष युवजन सभा इकरार अंसारी, जिला सचिव यूथ ब्रिगेड आरिश खान, आसिफ अंसारी, मौलाना मंजर, राशिद, अली, साहिबे आलम और शरीफ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
पढ़ें: कोठी पर नहीं आ रहे असंतुष्ट, धर्मेन्द्र यादव ने निरस्त किये कार्यक्रम
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)