बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव जनता के दरबार में लगातार जा रहे हैं, वहां उपलब्धियों को याद दिला रहे हैं, नये वादे कर रहे हैं, वहीं भगवान का भी आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान वे मंदिर भी पहुंचे और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
लोकत्रंत्र का सबसे बड़ा उत्सव चुनाव ही होते हैं। उत्सव में आम जनता पूरे उत्साह से भागीदारी करती नजर आ रही है, वहीं चुनाव में विजयी होने के लिए प्रत्याशी कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। धर्मेन्द्र यादव सदर विधान सभा क्षेत्र के गाँव सिलहरी, वनगवां, सोई, वनकोटा, गरूईया, कल्लिया, टिकुरू, करकटपुर, पचतौर, रूपपुरा, दूंगो, लहरा, सुरसैना, चिंजरी और कस्बा वजीरगंज गये, साथ ही शहर के मोहल्ला शहवाजपुर, नई सराय, रजी चौक, हकीमगंज चौराहा, जुम्मी चौक और मोहल्ला सोथा में भी गये, जहां उन्होंने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।
धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि केन्द्र की पिछले पांच साल की सरकार में लूट, भ्रष्टाचार तथा आतंक अपनी चरम सीमा पर रहा, आम जनता मंहगाई से बुरी तरह त्रस्त है और भाजपा सरकार के मंत्री, सांसद व विधायक सत्ता सुख मे लीन है। विगत दिनों भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया, 2014 चुनाव से पूर्व जारी संकल्प पत्र और 2019 से पूर्व जारी संकल्प पत्र में कोई अन्तर नहीं है, इसका अर्थ है कि जो वादे 2014 से पूर्व भाजपा नेताओं ने किये तथा देश की जनता को बहका कर प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाई, उनमें से कोई भी वादा पिछले पांच सालों में पूरा नहीं किया गया।
इसके अलावा एक षड्यन्त्र के तहत यूरिया के कट्टे मे से पांच किग्रा खाद कम कर दी तथा उसके दाम भी बढा दिये। डीजल, पेट्रोल के दाम अब तक अपने सबसे ऊंचे स्तर पर है। बिजली के अभाव में देश व प्रदेश का किसान आत्म हत्या करने को मजबूर है, अब तक हजारों किसान भुखमरी व गरीबी के कारण आत्म हत्या कर चुके हैं। भाजपा सरकार की कर्ज माफी कुछ पैसों तक ही सिमट कर रह गयी है। उन्होंने ने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी तथा राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन से तीनों ही पार्टियों के नेताओं व कार्यकर्ताओं में एक उत्साह का माहौल है, जो होने वाले चुनाव में साफ प्रतीत हो रहा है। प्रदेश की जनता इस गठबंधन के साथ है तथा भविष्य में केन्द्र में नया प्रधानमंत्री बनाकर ही दम लेगी।
धर्मेन्द्र यादव नगला स्थित मन्दिर भी गये, जहाँ उन्होंने पूजा-अर्चना कर विजयी होने की कामना की, इस मौके पर आशीष यादव, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह दद्दा, फखरे अहमद शोबी, सुरेशपाल सिंह चौहान, गुलशन सक्सेना, यासीन गद्दी, लाखन सिंह, हेमेन्द्र गौतम, देवेन्द्र शाक्य, ओमवीर सिंह, त्यागी सिंह राजपूत, देवपाल सिंह, अजय कुमार वर्मा, वैभव उपाध्याय, वसीम गद्दी, संदीप पटेल, मुकेश यादव और संतोष यादव सहित तमाम लोग साथ रहे। धर्मेन्द्र यादव और सपा की नीतियों से खुश होकर कुंवरगाँव निवासी धर्मेन्द्र शर्मा ने भाजपा छोड़ सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)