बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद व प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने इस बार मुलायम दांव मारा है। फखरे अहमद शोबी को ले जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं, साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मौलाना यासीन उस्मानी को भी किनारे नहीं किया है।
पढ़ें: फखरे अहमद शोबी सपा में शामिल, आबिद रजा उठा सकते हैं बड़ा कदम
शिवपाल सिंह यादव के बाद धर्मेन्द्र यादव ही नेता जी (मुलायम सिंह यादव) के साथ सबसे ज्यादा रहे हैं। शिवपाल सिंह यादव का अपना स्वभाव है, वे नेता जी से भिन्न हैं लेकिन, माना जाता है कि धर्मेन्द्र यादव में बहुत कुछ नेता जी जैसा ही है। लंबाई-चौड़ाई और शारीरिक बनावट के साथ धर्मेन्द्र यादव के हाव-भाव नेता जी से बहुत मेल खाते हैं, उनके बात करने का अंदाज भी नेता जी जैसा ही है। जब इतना कुछ नेता जी जैसा है तो, स्वाभाविक है कि उनके दांव-पेंच भी वे सीख ही गये होंगे।
नेता जी सिर्फ ताऊ नहीं हैं, वे धर्मेन्द्र यादव के आदर्श और गुरु भी हैं, धर्मेन्द्र यादव ने पहलवानी कभी नहीं की है पर, दांव-पेंच नेता जी वाले जरुर सीख गये हैं। उन्होंने डॉ. मौलाना यासीन उस्मानी के साथ ले जाकर लखनऊ में अखिलेश यादव के समक्ष फखरे अहमद शोबी को समाजवादी पार्टी में शामिल करा कर मुलायम दांव ही मारा है, जिसका तोड़ कईयों के पास हाल-फिलहाल नजर नहीं आ रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)