बदायूं में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी हैं। समाजवादी पार्टी की ओर से स्थिति स्पष्ट है। सपा की ओर से निरंतर अजेय साबित हो रहे धर्मेन्द्र यादव ही प्रत्याशी होंगे। बसपा और कांग्रेस वगैरह के प्रत्याशियों को लेकर आम जनता के बीच उत्सुकता नहीं है। भाजपा के बारे में अधिकांश लोग जानना चाहते हैं कि प्रत्याशी कौन होगा, इसलिए भाजपा की ही बात करते हैं।
बदायूं लोकसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से पिछले चुनाव में धर्मेन्द्र यादव के हाथों पिट चुके मोहरे ही सार्वजनिक रूप से दावेदारी पेश करते नजर आ रहे हैं। स्वयं-भू दावेदार आम जनता के बीच नहीं जा रहे हैं, आम जनता की समस्याओं से कोई संबंध नहीं हैं, गाँव-गरीब के बीच हारने के बाद आज तक नहीं गये और अब टिकट मांगने की बारी आ रही है, तो भी आम जनता के बीच पैठ बनाने का प्रयास नहीं कर रहे हैं।
भाजपा के टिकट के स्वयं-भू दावेदार सोशल मीडिया पर अचानक से सक्रिय हो गये हैं। फेसबुक पर पोस्ट शेयर करने लगे हैं, वाट्सएप पर शुभरात्रि और आपका दिन मंगलमय हो के संदेश भेजने लगे हैं एवं भेजने वालों को धन्यवाद कहने लगे हैं, क्योंकि अब तक यह सब भी नहीं कर रहे थे, तिराहे-चौराहों पर होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टर में चेहरे दिखने लगे हैं, इसके अलावा भाजपा के कार्यक्रम होने पर मंचासीन होने का प्रयास करते नजर आने लगे हैं। चूँकि हार कर भी लोगों के दिलों में जगह बनाई जा सकती है, पर पिछले चुनाव में हारे हुए योद्धाओं ने जनता की ओर मुड़ कर ही नहीं देखा, इसीलिए यह सब देख कर आम जनता झल्लाने लगी है।
खैर, हर कोई स्वतंत्र है, ऐसे ही भाजपा में टिकट की दावेदारी करने वाले भी स्वतंत्र हैं, इस अधिकार से उन्हें कोई वंचित नहीं कर सकता, पर उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि सोशल साइट्स पर अचानक से सक्रिय हुए कथित भाजपा नेताओं की दावेदारी में बहुत अधिक दम नहीं हैं। जानकारी ली गई, तो पता चला कि 2019 के चुनाव में भाजपा चौंकाने वाला चेहरा लाने वाली है। भाजपा प्रत्याशी जमीन से जुड़ा हो, इसका बहुत अधिक ध्यान रखा जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी चन्द्रगुप्त नहीं, बल्कि इस बार चाणक्य होगा, जो साम, दाम, दंड, भेद और अहंकार के साथ हर दांव की काट जानता होगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)