बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव विपक्ष में होने के बावजूद विकास कार्यों को गति देने में जुटे रहते हैं, वे और उनके समर्थक समाज को विकास की ओर ले जाने के प्रयास करते रहते हैं। सांसद ने कन्या महाविद्यालय का भव्य समारोह के बीच उद्घाटन किया और जनता से मिल कर समस्याओं को भी सुना।
गुन्नौर स्थित गंगा सिंह श्योदान सिंह कन्या महाविद्यालय के उद्घाटन के अवसर पर सांसद धर्मेन्द्र यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रबंध तंत्र को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लड़की को पढ़ाने का मतलब होता है, एक पीढ़ी को पढ़ा देना, इस कन्या महाविद्यालय का असर समूचे क्षेत्र पर दिखाई देगा।
सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया। स्विस बैंक से काला धन वापस आने की जगह काला धन दोगुना हो गया। देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ गई है। मंहगाई से आम आदमी की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से समाज का हर वर्ग त्रस्त है और 2019 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह के हालात हैं, उससे लग रहा है कि जनता भाजपा सरकार को हटाने को आतुर है।
सांसद ने क्षेत्र की जनता से बात की एवं जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अफसरों को निर्देश भी दिए, साथ ही सांसद क्षेत्र में आयोजित हुए तमाम निजी समारोहों में भी शामिल हुए, इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव, पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव, युवा सपा नेता अमित यादव, अनुराग यादव, अखिलेश यादव रामू यादव, मेघ सिंह और विशाल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)