सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज

सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज

बदायूं लोकसभा क्षेत्र में आचार संहिता के उल्लंघन की एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है, इस बार सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। धर्मेन्द्र यादव के साथ पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव, उनके बेटे अखिलेश यादव और सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खान के नाम प्राथमिकी में दर्शाये गये हैं।

पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी, विधायक और जिलाध्यक्ष सहित कई पर एफआईआर दर्ज

प्रकरण गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र में स्थित थाना धनारी क्षेत्र का है। रविवार को धर्मेन्द्र यादव प्रचार कर रहे थे। प्राथमिकी में कहा गया है कि सभायें आयोजित करने के लिए अनुमति तो ली गई थी लेकिन, अनुमति सुबह 10: 30 से बजे से शाम 4: 30 बजे के बीच सभायें करने के लिए दी जाती है पर, धर्मेन्द्र यादव बीस गाड़ियों के काफिले के साथ गाँव आर्थल में शाम 5: 20 बजे सभा कर रहे थे, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। एक स्कार्पियो के अलावा किसी भी गाड़ी पर अनुमति पत्र चस्पा नहीं था।

पढ़ें: संवेदनशील क्षेत्रों में अनुमति के बिना नुक्कड़ सभायें करते हैं सपा नेता

प्राथमिकी में कहा गया है कि धर्मेन्द्र यादव के साथ पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव, उनके बेटे अखिलेश यादव और सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खान लगातार रहे। बता दें कि इससे पहले भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य पर भी आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply