बदायूं लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को मतदान होगा। मंडी मार्ग के हालात बेहद खराब हो गये, सुबह से दोपहर बाद तक जाम से हर कोई त्रस्त नजर आया। तमाम अव्यवस्थाओं के बीच पोलिंग पार्टियाँ रवाना हो गईं। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने मंडी समिति परिसर में उपस्थित रह कर अपने सामने पोलिंग पार्टियों की रवानगी कराई।
सोमवार को सुबह से ही स्थानीय मंडी समिति में मतदान कार्मिकों की आमद शुरू हो गई और धीरे-धीरे सभी पोलिंग पार्टियाँ अपने गन्तव्य के लिए रवाना होती रहीं। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के पहले बूथ को सखी बूथ बनाया गया है, इस बूथ पर सभी महिला मतदान कार्मिकों को तैनात किया गया है, इसका उद्देश्य महिलाओं में मतदान के प्रति जागरुकता लाना है। कुल 2778 पोलिंग पार्टियों की रवानगी हो चुकी है। 278 पोलिंग पार्टियों को आरक्षण में रखा गया है। मुख्य विकास अधिकारी निशा अनन्त, उप-जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मंडी समिति परिसर में उपस्थित रहे।
मतदाताओं को वोट डालने के लिए 11 विकल्पों में से कोई एक साथ ले जाना होगा। पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो युक्त सेवा पहचान-पत्र, बैंक, डाकघरों की फोटो युक्त पासबुक, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो युक्त पेंशन दस्तावेज, सांसद विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र एवं आधार कार्ड में से एक पहचान पत्र मतदान करने के लिए साथ में अवश्य लाना होगा वरना, वोट नहीं डाल सकेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)