बदायूं लोकसभा क्षेत्र में तमाम प्रयासों के बावजूद मतदान प्रतिशत अपेक्षानुसार नहीं रहा। जनपद के छः विधान सभा क्षेत्रों में कुल 57.88 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले, बिसौली विधान सभा क्षेत्र में सर्वाधिक 60.26% एवं सहसवान विधान सभा क्षेत्र में सबसे कम 58.4% मतदान हुआ, इस बार गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र भी समान ही रहा, यहाँ भी 59.50% मतदान हुआ, वहां एक युवक गोली लगने से घायल भी हो गया। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी और मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत ने काफिले के साथ मतदान प्रक्रिया की निगरानी करते रहे।
मंगलवार को डीईओ एवं एसएसपी ने मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर पोलिंग एजेंट्स से भी वार्ता कर स्थिति को परखा। डीईओ एवं एसएसपी ने शहरी क्षेत्र एसके इंटर काॅलेज एवं इस्लामियाँ इंटर काॅलेज के अलावा दातागंज, सहसवान, बिल्सी, बिसौली, सैदपुर, वज़ीरगंज सहित अन्य तमाम स्थानों पर चुनाव प्रक्रिया का निरीक्षण किया और दूसरे क्षेत्रों की पल-पल की जानकारी लेते रहे। मोबाइल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बंधित अधिकारियों द्वारा त्वरित निस्तारण कराया गया।
क्षेत्र के कई बूथों पर अनावश्यक भीड़ एकत्र होने पर पुलिस अधिकारियों ने पोलिंग बूथ से भीड़ को दूर हटाया। सभी बूथों को सजाया गया था। संवेदनशील बूथों की वेबकास्टिंग कराई गई एवं ड्रोन कैमरे से निगरानी भी गई। मुख्य विकास अधिकारी निशा अनन्त सहित अन्य एसपी सिटी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी आरए राघवेन्द्र सिंह सहित सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में रहकर शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराया गया।
बिसौली विधान सभा क्षेत्र के लोग वोट डालने में सबसे आगे रहे, वहीं एक दुःखद खबर भी है, यहाँ एक भाजपा समर्थक की मौत हो गई। बताया जाता है कि बिसौली के मोहल्ला गौड़ चौराह बारहसैनी गली निवासी निशांत वार्ष्णेय पुत्र योगेन्द्र वार्ष्णेय सुबह से ही मतदाताओं को बूथ पर लाने का उत्साह पूर्वक कार्य कर रहा था। दोपहर के समय निशांत जूनियर हाई स्कूल पर वोट डालने आया तो, उसके सीने में तेज दर्द हुआ, वह दौड़ कर घर गया और घर जाते ही मृत्यु हो गई। निशांत के पिता योगेन्द्र वार्ष्णेय ने निशांत की ऑंखें मुरादाबाद के सीएल गुप्ता आई हॉस्पीटल को दान की हैं। युवा की असमय मृत्यु पर शोक का माहौल है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)