बदायूं लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशी सलीम इकबाल शेरवानी की उदारता और भाषा शैली मतदाताओं को लगातार लुभा रही है, वे विरोधियों के बारे में भी तीखी बात नहीं कहते, यह बात आम जनमानस को बेहद पसंद आ रही है। सलीम इकबाल शेरवानी ने शहर में भ्रमण किया और कई जगह नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया तो, जनसैलाब उमड़ पड़ा।
राजनीति सर्वाधिक घटिया दौर से गुजर रही है, हर कोई एक-दूसरे को नीचा दिखाने में जुटा हुआ है, मुद्दे गायब हैं, व्यक्तिगत हमले किये जा रहे हैं, परिवार तक को नहीं छोड़ा जा रहा, ऐसे जहरीले वातावरण में मृदुभाषी सलीम इकबाल शेरवानी के भाषण आम जनमानस को लुभाते नजर आ रहे हैं, उन्होंने कई जगह नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया, जिसमें तर्क पूर्ण अंदाज में की गई उनकी आलोचना से सभी सहमत नजर आ रहे।
सलीम इकबाल शेरवानी से प्रभावित होकर युवाओं की टीम ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली। नूर एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. आशू के साथ हाजी मखबूल खान, हाजी अकबर खान, नवाब खान, गुडडू खान, डॉ. फारूक, शबाब, अली अंसारी, कमर अंसारी, पप्पू मास्टर, वाजिद अब्बासी, आतिफ, आरफी, जाहिद गाजी, शानू अल्वी, अंसार खान, अरबाज, इलमान, वसीम अंसारी, शारिक अब्बासी और राहिल फारूकी सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस में शामिल हो गये।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)