बदायूं लोकसभा क्षेत्र में राजनैतिक जंग अब आक्रामकता और प्रतिष्ठा की ओर बढ़ती जा रही है। एक विधायक चुनाव में रूचि नहीं ले रहे हैं, जिसकी भनक हाईकमान को लग गई। विधायक को कड़ी चेतावनी दे दी गई है लेकिन, विधायक पर चेतावनी का बहुत ज्यादा असर नहीं दिख रहा है, क्योंकि विधायक को अगला चुनाव दल और क्षेत्र बदल कर ही लड़ना है।
बदायूं लोकसभा क्षेत्र में अपने-अपने दलों में ऊंची पहुंच रखने वाले प्रत्याशी लड़ रहे हैं। प्रत्याशियों की सीधे हाईकमान से बात होती है। बड़े नेता हर दिन ही अपडेट लेते हैं। एक प्रत्याशी की ओर से हाईकमान को बता दिया गया कि एक विधायक बिल्कुल भी रूचि नहीं ले रहे हैं। वीवीआईपी की तरह बड़े मंच पर आते हैं और भाषण देकर गायब हो जाते हैं। छोटे स्तर की सभाओं में भी नहीं आते, साथ ही अपने क्षेत्र में एक बार भी नहीं गये हैं, जबकि अब तक पूरे विधान सभा क्षेत्र को मथ देना चाहिए था।
बताते हैं कि हाईकमान ने विधायक को कड़ी चेतावनी दी है, साथ ही अपने विधान सभा क्षेत्र से पचास हजार मतों के अंतर से प्रत्याशी को जिताने का लक्ष्य दिया है पर, विधायक पर कोई असर नहीं है, क्योंकि विधायक को अगला विधान सभा चुनाव दल और क्षेत्र बदल कर लड़ना है। समधी की पहुंच पर राजनीति करने वाले विधायक पूरी तरह मस्त नजर आ रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)